Home Bihar पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : अमर सीसी और ईआरसीसी जीते

पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग : अमर सीसी और ईआरसीसी जीते

by Khelbihar.com

पटना, 9 अप्रैल। पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में अमर सीसी एक हार के बाद फिर से जीत की पटरी पर लौट गई और ईआरसीसी टीम का जीत के साथ खाता खुला।अमर सीसी ने राइजिंग स्टार को 87 रन और ईआरसीसी ने क्रिसेंट सीसी को 3 विकेट से हराया।

ग्रुप बी में खेली अमर सीसी की टीम अपने ग्रुप में दूसरे नंबर है। उसने चार मैचों में 3 में जीत और 1 हार मिली है। इस ग्रुप में आरबीएनवाईएसी टॉप पर है।ग्रुप सी में खेल रही ईआरसीसी की दो मैचों में पहली जीत है। 1 मैच बारिश के कारण पूरा खेला नहीं गया था।

अमर सीसी बनाम राइजिंग स्टार

एनआईओसी ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में टॉस अमर सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कुमार मृदुल (51 रन) और आयुष आनंद (नाबाद 32 रन) की अच्छी बैटिंग की बदौलत अमर सीसी ने 38.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 215 रन बनाये। अंशुमान गौतम ने 27 रन  की पारी खेली।
राइजिंग स्टार की ओर से ललित नारायण मिश्रा ने 41 रन देकर चार विकेट चटकाये।

जवाब में खेल रही राइजिंग स्टार के अमर सीसी के गेंदबाजों के आगे बेवस नजर आये पर इन सबों के बीच अनिमेष कुमार ने अर्धशतकीय पारी खेली। अनिमेष ने 95 गेंदों में 10 चौका व 1 छक्का की मदद से 76 रन की पारी खेली और अपनी टीम के हार के अंतर को कम करने का प्रयास किया। राइजिंग स्टार की टीम 33.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट हो गई।

अमर सीसी की ओर से कुमार रजनीश ने 11 रन देकर चार और अंशुमान गौतम ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाये। अमर सीसी के अंशुमान गौतम (27 रन, तीन विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

अमर सीसी : 38.1 ओवर में 215 रन पर ऑल आउट, कुमार मृदुल 51, कुमार रजनीश 12,सौरव कुमार यादव 18, अंशुमान गौतम 27,आयुष आनंद नाबाद 32, अपूर्वा आनंद 12, हिमांशु हरि 14,अतिरिक्त 32, गुलशन 2/32,ललित नारायण मिश्रा 4/41,आदित्य धनराज 1/33,अनिमेष कुमार 2/34

राइजिंग स्टार : 33.4 ओवर में 128 रन पर ऑल आउट, गुलशन 19, अनिमेष कुमार 76,कुमार रजनीश 4/11, अंशुमान गौतम 3/25, हिमांशु हरि 2/32


क्रिसेंट सीसी बनाम ईआरसीसी

मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस क्रिसेंट सीसी ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 34.1 ओवर में 150 रन सभी विकेट खोकर बनाये। सन्नी बिहारी ने 31 रन बनाये।ईआरसीसी की ओर से अभिनव सिंह और सौरभ तिवारी ने 3-3 विकेट चटकाये।

जवाब में ईआरसीसी ने 30.4 ओवर में सात विकेट पर 151 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। सौरभ तिवारी ने 36 और विवेक ने 30 रन बनाये। क्रिसेंट सीसी की ओर से सत्यम पराशर ने 35 रन देकर 4 विकेट चटकाये। विजेता टीम के सौरभ तिवारी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर

क्रिसेंट सीसी : 34.1 ओवर में 150 रन पर ऑल आउट अमन कुमार 12, सन्नी बिहारी 31, निकेश कुमार 23, सुजल कुमार 11,राहुल सिंह 10,आदित्य शिवम 13, सत्यम पराशर 12, अतिरिक्त 18, विवेक 1/37,अभिनव सिंह 3/22, सौरभ तिवारी 3/30, विनय कुमार 1/8, बंटी कुमार 1/25, आदित्य चौहान 1/0

ईआरसीसी : 30.4 ओवर में सात विकेट पर 151 रन, विनय कुमार 18, गौरव कुमार 22,सौरभ तिवारी 36,संतोष केसरी 11,विवेक कुमार 30,मनीष ओझा नाबाद 13, अतिरिक्त 12,सत्यम पराशर 4/35, ऋषिकेश यदुवंशी 2/26, अमन कुमार 1/15

Related Articles

error: Content is protected !!