Home Bihar शैलेंद्र-राजेश-आलोक मेमोरियल क्रिकेट : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम बनी चैंपियन

शैलेंद्र-राजेश-आलोक मेमोरियल क्रिकेट : लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम बनी चैंपियन

by Khelbihar.com
पटना, 8 अप्रैल। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में 8 अप्रैल यानी सोमवार को वरिष्ठ खेल पत्रकार शैलेंद्र कुमार, राजेश कुमार और आलोक चतर्वेदी की स्मृति में आयोजित शैलेंद्र-राजेश-आलोक मेमोरियल अंडर-16 वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने जीत लिया।
एकदिनी फाइनल मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने सुदर्शन इलेवन को 6 विकेट से पराजित किया।

राजधानी पटना के खेमनीचक, कछुआरा स्थित श्री कृष्णा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस सुदर्शन इलेवन ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन बनाये। सत्यम ने 34 रन बनाये।

जवाब में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट की टीम 16.3 ओवर में चार विकेट पर 123 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। 30 रन की पारी खेलने वाले व 3 विकेट चटकाने वाले विजेता टीम के मंजीत को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

खिलाड़ियों को पटना की उप मेयर रेशमी चंद्रवंशी, बिहार राज्य कबड्डी संघ के सचिव कुमार विजय सिंह, पटना नगर  निगम सशक्त समिति के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी, आशीष सिन्हा, वरीय क्रिकेटर सौरव चक्रवर्ती, वीटेक कंप्यूटर एजुकेशन के रौनित नारायण खेल पत्रकार आशीष कुमार (राष्ट्रीय सहारा), रविशंकर पांडेय (दैनिक भास्कर), शंकर कुमार (हिंदुस्तान), सुमित एंड शर्मा स्पोर्टर्स के ऑनर सुमित शर्मा, टर्निंग प्वायंट के निदेशक विजय शर्मा, बिहार प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव प्रेम रंजन, जीएनओआईटी के निशांत, शिक्षाविद् चंदन कुमार यादव ने पुरस्कृत एवं सम्मानित किया। मंच संचालन कमेंटेटर मृत्युंजय झा ने किया।
सबों को स्मृति चिह्न देकर सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के महासचिव नवीन कुमार ने सम्मानित किया।

संक्षिप्त स्कोर

सुदर्शन इलेवन : 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन, सत्यम 34, रवि 20, अभिनव सिन्हा 14, अतिरिक्त 13,मंजीत 3/30, दिव्यांश 2/5, हिमांशु 1/16, साहिल 1/9, विनय 1/28

लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 16.3 ओवर में चार विकेट पर 123 रन, मंजीत 30, पवन 35, साहिल 13, अतिरिक्त 18, पीयूष 1/26, अभिनव सिन्हा 1/18, युवराज 1/15,रन आउट-1

Related Articles

error: Content is protected !!