Home Bihar किलकारी में ग्रीष्मकालीन निशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर कल से

किलकारी में ग्रीष्मकालीन निशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर कल से

by Khelbihar.com

पटना : ग्रीष्मकालीन निशुल्क बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल से ( 23 मई से ) किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना में किया जायेगा। जिसमें नवोदित बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक पी.रमेश ( तमिलनाडु ) प्रशिक्षण देंगे। सहायक प्रशिक्षक की भूमिका मो.सलमान ( तमिलनाडु ), किलकारी के प्रशिक्षक-सह-सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार, राहुल कुमार ( पटना ), दीपक प्रकाश रंजन ( मधेपुरा ), प्रिया सिंह ( वैशाली ) निभायेंगे।

इस बात की जानकारी देते हुए बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन शाम 5 बजे बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के निदेशक -सह- जन औषधि केंद्र आइजीआइएमएस पटना के प्रोपराइटर पवन कुमार केजरीवाल, खेल विभाग, बिहार सरकार के उपनिदेशक संजय कुमार, समाजसेविका सुनीता केजरीवाल, राज्य संघ के उपाध्यक्ष -सह-जीएसटी अधिवक्ता मिथिलेश कुमार मंडल व रोटरी क्लब ऑफ पटना के अध्यक्ष अनुज राज करेंगे।

किलकारी बिहार बाल भवन,पटना की ओर से आयोजित इस 10 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में नवोदित व विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत बालक व बालिका खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक तमिलनाडु के पी.रमेश सहित राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।

पटना जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल ने बताया कि इस निशुल्क ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के इच्छुक बालक व बालिका खिलाड़ी किलकारी बिहार बाल भवन, सैदपुर, पटना स्थित कार्यालय में प्रशिक्षक राहुल कुमार से सम्पर्क स्थापित कर अपना निशुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु सैकड़ों बालक व बालिका खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। प्रशिक्षण शिविर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बालक व बालिका खिलाड़ियों को जिला/राज्य/राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!