Home Bihar पटना जिला क्रिकेट जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग में नैतिक ने झटके 6 विकेट,वैशाली सीसी व कुमार सीसी विजयी

पटना जिला क्रिकेट जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग में नैतिक ने झटके 6 विकेट,वैशाली सीसी व कुमार सीसी विजयी

by Khelbihar.com

पटना : जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जूनियर डिवीजन प्रीमियर लीग में वैशाली क्रिकेट क्लब ने बलेज क्रिकेट क्लब को 45 रनों से एवं कुमार क्लब ने वाई ए सीसी मीठापुर को 27 रनों से हराया।

पहले मैच में वैशाली क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 122 रन 7 विकेट के नुकसान पर बनाया जवाब में ब्लैक क्रिकेट क्लब ने 77 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर बनाया।वैशाली क्रिकेट क्लब के नैतिक ने 13 रन देकर 6 खिलाड़ियों को आउट किया।

संक्षिप्त स्कोर

वैशाली क्रिकेट क्लब122 रन 7 खिलाड़ियों की आउट होने पर। सुमन 31 गेंद में 54 रन ,विशाल 33 गेंद में 32 रन। युगांत 2 विकेट 18 रन दे कर,दीपक दो विकेट 14 रन दे कर।विलेज क्रिकेट क्लब 77 रन सभी खिलाड़ियों की आउट होने पर। बालाजी 29 रन नैतिक 6 विकेट 13 रन देकर ,मुकेश दो विकेट 14 रन देकर।

दूसरे मैच में कुमार क्लब ने वाई ए सी सी मीठापुर को 27 रनों से हराया
कुमार क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 142 रन सभी खिलाड़ियों की आउट होने पर बनाया। जवाब में वाई ए सीसी मीठापुर की टीम 115 रन सभी खिलाड़ियों के आउट होने पर बनाया।

संक्षिप्त स्कोर

कुमार क्लब 142 रन 10 विकेट के नुकसान पर। हरीश 34 रन ,अजीत यादव 30 रन,सुमित 15 रन। रियांश 4 विकेट 23 रन देकर, कुशाग्र दो विकेट आठ रन देकर,सुधांशु दो विकेट 20 रन देकर ,देव दो विकेट 28 रन देकर

वाई ए सीसी मीठापुर 115 रन 10 खिलाड़ियों की आउट होने पर
सुधांशु 21 रन चंद्रा 18 रन। रविराज तीन विकेट 16 रन देकर, आयुष राज दो विकेट 26 रन देकर।

कल का मैच 24.05.2024
प्रातः 8:00 बजे से
यूथ यूनियन
वनाम
पीर मोहानी क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे से
खगोल क्रिकेट क्लब
वनाम
श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज

Related Articles

error: Content is protected !!