Home Bihar पटना जिला लगोरी संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर समारोह संपन्न

पटना जिला लगोरी संघ द्वारा आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर समारोह संपन्न

by Khelbihar.com

पटना : आज दिनांक 23/05/2024 पटना जिला लगोरी संघ के द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन समारोह किया गया। दिनांक 19/05/2024/ से 23/05/2024 तक स्थान बी. पी. सिन्हा फिजिकल काॅलेज, राजेन्द्र नगर पटना -16 के प्रांगण में किया गया।

इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में रजनीश कुमार निदेशक (जी बौड), नितीश कुमार (अखिल भारतीय विधायी परिषद), शशि कुमार (अखिल भारतीय विधायी परिषद), विकास कुमार अघ्यक्ष (पटना जिला लगोरी संघ), संजीव कुमार उपाध्यक्ष (पटना जिला लगोरी संघ)अर्चना यादव महिला खेल प्रतिनिधि( पटना जिला लगोरी संघ) , सुजल कुमार पुरुष खेल प्रतिनिधि (पटना जिला लगोरी संघ) , रंजीत राज सचिव (पटना जिला लगोरी संघ) , विनोद कुमार संयुक्त सचिव (पटना जिला लगोरी संघ) , शुभम कुमार शिक्षक नरेश विधा मंदिर विधालय , धीरज कुमार शिक्षक नाथन इंटरनेशनल स्कूल।

खिलाड़ीयों कि सुची इस प्रकार है – अनमोल कुमार, रितिक कुमार, सन्नी कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, आयुष कुमार, शिल्पी कुमारी, संजना कुमारी, अदिति कुमारी, अन्नया कुमारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!