Home Bihar पीडीसीए वीमेंस क्रिकेट लीग में ज्योति सीसी व उमा इलेवन विजयी

पीडीसीए वीमेंस क्रिकेट लीग में ज्योति सीसी व उमा इलेवन विजयी

by Khelbihar.com
पटना, 24 मई। पटना जिला क्रिकेट संघ संचालन समिति के तत्वावधान में चल रही पटना वीमेंस क्रिकेट लीग में 24 मई यानी शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ज्योति सीसी और उमा इलेवन ने जीत हासिल की। उमा इलेवन की यह लगातार दूसरी जीत है।
संपतचक स्थित लॉ मार्टिनियर वर्ल्ड स्कूल परिसर स्थित बिहार क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर चल रही इस लीग के पहले मैच में ज्योति सीसी ने सीएमएस क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से जबकि उमा इलेवन ने रेणु इलेवन को 177 रन से पराजित किया। ज्योति सीसी की संतोषी (24 रन, 2 विकेट) और उमा इलेवन की सौम्या अखौरी (5 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सीएमएस बनाम ज्योति सीसी

इस मैच में टॉस ज्योति सीसी ने जीता और सीएमएस क्रिकेट क्लब को बैटिंग का न्योता दिया। सीएमएस क्रिकेट क्लब ने 21.2 ओवर में नौ विकेट पर 49 रन बनाये। जवाब में ज्योति सीसी ने 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 53 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की संतोषी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बीसीसीआई पैनल स्कोर नितेश निशांत ने पुरस्कृत किया।

संक्षिप्त स्कोर

सीएमएस क्रिकेट क्लब : 21.2 ओवर में नौ विकेट पर 49 रन, संध्या वर्मा 7, नंदनी पंडित 15, शिखा भारती 2, सुहानी शर्मा 1, साक्षी कुमारी 1,साक्षी सिंह नाबाद 7, त्रोयोशी 1, अतिरिक्त 15, प्राची कुमारी 1/21, रिषिका किंजल 2/5, संतोषी 2/7, मुस्कान 1/3, चैताली संजीत 2/1
ज्योति सीसी : 7.2 ओवर में 1 विकेट पर 53 रन, एंड्री रानी 15,संतोषी नाबाद 24, शिखा सिंह नाबाद 3,अतिरिक्त 11, संध्या वर्मा 1/17

उमा इलेवन बनाम रेणु इलेवन

इस मैच में टॉस उमा इलेवन ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। गीतांजलि (‌नाबाद 77 रन, 73 गेंद, 11 चौका) और स्वर्णिमा चक्रवर्ती (50 रन, 30 गेंद, 9 चौका) के अर्धशतकों की मदद से उमा इलेवन ने निर्धारित 25 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाये। स्वर्णिमा चक्रवर्ती ने इस लीग का पहला अर्धशतक जमाया।

जवाब में सौम्या अखौरी (5 विकेट), डॉली (3 विकेट)  और संगीता (2 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे रेणु इलेवन की टीम 15.1 ओवर में मात्र 32 रन पर ऑल आउट हो गई। रेणु इलेवन की कोई भी बैटर दहाई अंक में नहीं पहुंच पाई। सबसे ज्यादा 18 रन अतिरिक्त के सहारे बना। विजेता टीम की सौम्या अखौरी को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार रंजन सिन्हा ने प्रदान किया। रेणु इलेवन की अराध्या को बेहतरीन कैच पकड़ने के लिए बिहार क्रिकेट एकेडमी के कोच आशुतोष कुमार ने नकद पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया।

संक्षिप्त स्कोर

उमा इलेवन : 25 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन, सोनी कुमारी 10, स्वर्णिमा 50, गीतांजलि नाबाद 77, डॉली 2, कृतिका कनक 14, याशिका नाबाद 12, अतिरिक्त 44,वर्षा 1/33, पुष्पा 2/35, सिद्धि 2/8
रेणु इलेवन : 15.1 ओवर में 32 रन पर ऑल आउट पुष्पा 3, सनाया राज 1,सिद्धि कुमारी 2,सोमी शर्मा 4, माही सिंह राजपूत 2,वर्षा कुमारी 2, अतिरिक्त 18,सौम्या अखौरी 5/10, संगीता 2/4, डॉली 3/4

Related Articles

error: Content is protected !!