Home Bihar Cricket News, कॉरपोरेट लीग में डीएवी परिवार को 5 विकेट से हरा बैंक ऑफ बड़ौदा चैंपियन।

कॉरपोरेट लीग में डीएवी परिवार को 5 विकेट से हरा बैंक ऑफ बड़ौदा चैंपियन।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Muzafferpur: मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के सत्र 2019-20 का कॉरपोरेट लीग खिताब बैंक ऑफ बड़ौदा ने डीएवी परिवार को 5 विकेट से हराकर पा लिया।इससे पहले दोनो टीमो खिलाड़ियों का परिचय एसडीएम पूर्वी डॉ कुंदन कुमार से करवाया गया।


सुबह टॉस डीएवी परिवार के कप्तान निरंजन ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन बैंक ऑफ बड़ौदा के निशांत की घातक गेंदबाजी 23 रन देकर 5 विकेट के सामने डीएवी परिवार 14.4 ओवर मात्र 75 रन बनाकर आल आउट हो गयी,आज डीएवी परिवार के कप्तान जो लगातार 5 मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे उनके सिर्फ 14 रन पर आउट होने के कारण पूरी टीम लड़खड़ा गयी और लगभग 6 ओवर पहले आउट हो गयी,इसके अलावा रंजन ने 21 रन बनाए और अतिरिक्त रनो की संख्या 16 रही। गेंदबाजी में बैंक ऑफ बड़ौदा की तरफ से निशांत के 5 विकेट के अलावा कप्तान तरुण मंगलम ने 2 और चंदन तथा विकाश ने 1-1 विकेट लिए।


छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम पारी की शुरुआत में ही 32 रनों पर 4 विकेट गंवा दिया लेकिन अनुभवी बल्लेबाज रंजीत राय की नाबाद 21 रन और चंदन के नाबाद 23 रनों की बदौलत 16.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 80 रन बनाकर खिताब हासिल कर लिया,जिसमे निशांत ने अच्छी गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में 16 रन बनाए। निशांत के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए फाइनल का मैन ऑफ द मैच दिया गया।गेंदबाजी में डीएवी परिवार की ओर से इमरान,विक्की और अभिजीत ने 1-1 विकेट लिया।


विजेता और उपविजेता टीम को आज के मुख्य अतिथि एसडीएम पूर्वी डॉ कुंदन कुमार,विशिष्ट अतिथि और पूर्व रणजी खिलाड़ी,कुलपति डॉ सैयद मुमताजुद्दीन,तिरहुत शारीरिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त सचिव श्री मनीष कुमार,आरडीएस कॉलेज के शरीरिक निदेशक श्री रवि शंकर कुमार और मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री उत्पल रंजन ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया।

विजेता व उपविजेता के साथ अतिथि।

बेस्ट आल राउंडर का खिताब सेंट्रल बैंक के शशांक को,बेस्ट बल्लेबाज का खिताब डीएवी परिवार के कप्तान श्री निरंजन को,बेस्ट गेंदबाज का खिताब बैंक ऑफ बड़ौदा के कप्तान श्री तरुण मंगलम को,बेस्ट फील्डर का खिताब बैंक ऑफ इंडिया के आदित्य सक्सेना को और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब डीएवी परिवार के कप्तान श्री निरंजन को दिया गया।

डीएवी परिवार के कप्तान निरंजन, मैन ऑफ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन का अवार्ड लेते हुए
बैंक ऑफ बड़ोदरा के कप्तान तरुण मंगलम को बेस्ट बॉलर का अवार्ड देते हुए
बिहार अंडर-19 टीम के कोच नीरज शर्मा को किया समान्नित।

इस अवसर पर मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ ने जिला का नाम रौशन करने वाले वैसे खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जिन्होंने बिहार राज्य का प्रतिनिधित्व किया,रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी विकास रंजन,रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी अतुल प्रियंकर,रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी सरफ़राज़ अशरफ,विजय हज़ारे ट्रॉफी खिलाड़ी चिरंजीवी ठाकुर,U 19 बिहार खिलाड़ी शिवम झा, U-16 बिहार खिलाड़ी वासुदेव प्रसाद,U-23 बिहार महिला खिलाड़ी इशिका रंजन, U-19 बिहार महिला खिलाड़ी शिवानी कुमारी, U-19 बिहार कोच नीरज शर्मा और U-16 बिहार कोच आलोक सील।

रणजी खिलाड़ी अंकुर प्रियंकर को समान्नित किया
रणजी खिलाड़ी विकाश रंजन की समान्नित किया गया
बिहार महिला अंडर-23 खिलाड़ी इशिका रंजन को समान्नित किया गया।

इस मौके पर डीएवी मालीघाट के प्राचार्य श्री प्रशांत गिरी,आफिस मैनेजर पांडेय जी,श्री ए.के.सिंह बैंक ऑफ बड़ौदा के आरएम श्री विश्वास,डीआरएम श्री वर्मा जी,मुज़फ़्फ़रपुर जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष श्री नुन्दन सिंह,विजेता क्लब धीरज भारद्वाज,जस्ट चैंपियन के दिग्विजय,पिक्कू क्रिकेट के प्रशांत,पंकज फाउंडेशन के रवि रंजन आदि काफी संख्या में लोग मौजूद थे।आज के फाइनल मैच के निर्णायक की भूमिका में उदय चंद्रा और मुकेश कुमार थे तथा स्कोरर विवेक गुड्डू थे।

Related Articles

error: Content is protected !!