Home Bihar BCA सीनियर सुपर लीग में पियूष के नाबाद शतक व आकाश के नाबाद अर्धशतक से पटना हुआ मजबूत,

BCA सीनियर सुपर लीग में पियूष के नाबाद शतक व आकाश के नाबाद अर्धशतक से पटना हुआ मजबूत,

by Khelbihar.com
पटना: स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में चल रहे सीनियर वर्ग के तीन दिवशीय सुपर लीग, पटना और दरभंगा के बीच चल रहे मैच में पटना मजबूत स्थिति में है। इस मैच में दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पटना को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
पहले दिन का खेल समाप्त होने तक पटना की टीम पीयूष कुमार के शानदार नाबाद शतक और आकाश राज के नाबाद अर्धशतक  के बदौलत चार विकेट पर 362 रन बनाकर खेल रही है। मैच के पहले दिन कुल 91 ओवर का खेल हुआ।
पटना की ओर से बल्लेबाजी करते हुए शशीम राठौर 46 रन (7 चौका, 2 छक्का), अनिमेश कुमार 4 रन, बाबुल कुमार 15 रन और श्लोक कुमार 41 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पियूष (158 रन) और आकाश (78 रन) नाबाद क्रीज पर टिके हुए हैं।दरभंगा की ओर से मनीष कुमार ने 2 विकेट तथा मयंक और नवनीत ने एक-एक विकेट लिए।

Related Articles

error: Content is protected !!