Home Bihar Cricket News, लखीसराय लीग:-रोमांचक मुकाबले में जेण्सीसी बड़हिया ने टीसीसी सूरजगढ़ा को 7रन से हराया।

लखीसराय लीग:-रोमांचक मुकाबले में जेण्सीसी बड़हिया ने टीसीसी सूरजगढ़ा को 7रन से हराया।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Lakhisrai: लखीसराय जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित लीग पिच गिला रहने के कारण आज का मैच 20 ओवर का खेला गया । जेण्सीसी बड़हिया ने टॉस जीतकर पहले बलेबाज़ी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 140 रन 05 विकेट खोकर बनाई । और टीसीसी सूरजगढ़ा को 141 रनो का लक्ष्य दिया गया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बड़हिया की और से सत्यम ने 43 बॉल खेलकर 37 रन बनाए जिसमे 02 चौका और 02 छक्का सामिल था और भावेश ने 41 बॉल खेलकर 42 रनो की पारी खेली जिसमे 05 चौका सामिल था और विकास कुमार ने 11 बॉल खेलकर 15 रन बनाए जिसमे 03 चौका सामिल था ।सूरजगढ़ा की और से गेंदबाज़ी करते हुए मनीष कुमार ने 04 ओवर में 33 रन देकर 03 विकेट लिए और सचिन कुमार 04 ओवर में 35 रन देकर 01 विकेट लिए और सोनू कुमार ने 04 ओवर में 18 रन देकर 01 विकेट लिए । और इस तरह से सूरजगढ़ा को 141 रनो का लक्ष्य मिला .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सूरजगढ़ा की टीम बलेबाज़ी करने उतरी 20 ओवर में 133 रन 09 विकेट खोकर बना सकी । बड़हिया की और गेंदबाजी करते हुए 04 ओवर में 22 रन देकर 02 विकेट लिए और रवि कुमार ने 04 ओवर में 14 रन देकर 03 विकेट लिए और सचिन कुमार ने 02 ओवर में 14 रन देकर 01 विकेट लिए । और इस तरह से बड़हिया की टीम ने 07 रनो से इस मैच को जीत लिया ।और इस मैच के मैन ऑफ द मैच रवि कुमार को जिला सचिब अरविन्द कुमार सिंह के द्वारा दिया गया ।और इस मैच के निर्णायक कन्हैया और रवि कुमार और स्कोर्रर अभिषेक कुमार की अहम भूमिका रही ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!