Home Bihar प्रज्ञा फाउंडेशन ने बिना राशनकार्डधारी लोगो को राहत किट मुहैया कराया गया

प्रज्ञा फाउंडेशन ने बिना राशनकार्डधारी लोगो को राहत किट मुहैया कराया गया

by Khelbihar.com

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

मधेपुरा: प्रज्ञा फाउंडेशन की ओर से जय प्रकाश नगर वार्ड नंबर -06 के पीड़ितों को राहत सामग्री किट पप्पू यादव ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप के नेतृत्व में जिसका नाम राशनकार्ड में नहीं हैं उसको राशन दिलवाया गया । मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप, मधेपुरा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अमित कुमार आनंद, मणि भूषण, चंदन कुमार ,सुभाष कुमार छोटू, अशफाक आलम, कुंदन कुमार मुन्ना, गौरी शंकर टुनटुन एवं अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले भी नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का घेराव किया था, उसके बाद सभी पीड़ितों को आपदा बिभाग से राशन दिया गया था। आज फिर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप जी के पहल पर आज बिना राशनकार्ड घारी को राशन दिया गया। जिसमें 10 किलो चावल,10 किलो आटा,2 किलो सरसों तेल,2 किलो दाल,2 किलो प्याज, मसाला,1 किलो चीनी, चायपत्ती, एवं मास्क आदि दिया गया। जिला अध्यक्ष भानु प्रताप ने बताया कि जिनका नाम राशन कार्ड में नहीं है उसके लिए आगे भी आवाज उठाते रहेंगे एवं उसको राशन दिलवाने का हर संभव कोशिश करते रहेंगे। अभी तक राशन कार्ड में नाम ना जोड़ना सरकार की नाकामी है।

Related Articles

error: Content is protected !!