Home Bihar ईस्ट चम्पारण जिला सीनियर डिवीजन पुल-बी लीग का हुआ आगाज ,यंग एलेवन की एकतरफा जीत

ईस्ट चम्पारण जिला सीनियर डिवीजन पुल-बी लीग का हुआ आगाज ,यंग एलेवन की एकतरफा जीत

by Khelbihar.com

मोतिहारी 22 फरवरी:  ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अंतर्गत जिला क्रिकेट लीग 2021-22 के अंतर्गत स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-2 पर सीनियर डिवीजन पुल-बी के तहत स्व.शम्भू शरण शांति शरण मेमोरियल जिला क्रिकेट लीग का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी पू.चम्पारण शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा किया गया।

अन्य विशिष्ठ अतिथियों में जिला शिक्षा पदाधिकारी पू.चम्पारण संजय कुमार, श्रम अधीक्षक राकेश रंजन,जिला समादेष्टा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार,डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार,शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ आशुतोष शरण,डॉ कुणाल कृष्णा,रेडियोलॉजिस्ट डॉ राजेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्यों की भी उपस्थिति रही।

आज के एकतरफा मुकाबले को यंग एलेवन क्रिकेट क्लब ने रॉयल क्रिकेट क्लब रक्सौल को 161 रन के बड़े अंतर से हरा दिया।टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी यंग एलेवन की टीम ने वरुण 44,हैरिश 36 और जहरुद्दीन के नाबाद 30 रन के बदौलत 199/9(30) का स्कोर खड़ा किया।रॉयल क्लब के गेंदबाज आदर्श ने 4 और अंशु ने 2 विकेट चटकाए।

लक्ष्य पीछा करने उतरी रॉयल क्रिकेट क्लब की बल्लेबाजी यंग एलेवन के गेंदबाज अर्सलान राजु 4,आशुतोष पांडेय 3 और टुन्ना के 2 विकेट के सामने 17 वे ओवर में मात्र 38 रन पर सिमट गई।अर्सलान राजु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।अम्पायर की भूमिका में स्टेट पैनल ग्रेड लेवल ए के वेदप्रकाश और डिस्ट्रिक्ट पैनल के कुमार राज रहे जबकि स्कोरर की भूमिका गौरव कुमार ने निभाया।

मैच शुरू होने के पहले ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने उपस्थित अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।मौके पर जिलाधिकारी पू.चम्पारण शीर्षत कपिल अशोक ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सकिबुल गनी को उसके एचीवमेंट पर एकबार फिर बधाई व शुभकामनाएं दी तथा खिलाड़ियों को उनसे प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने का सलाह दिया।

जिलाधिकारी ने कहा कि कड़ी मेहनत,लगन और निरंतरता को जिस खिलाड़ी ने आत्मसात कर लिया उसे सफलता पाने से कोई रोक नही सकता।एक खिलाड़ी में इन गुणों के साथ-साथ धैर्य और अनुशासन का होना भी बहुत जरूरी हैं।उन्होंने आशा प्रकट किया कि सकिबुल गनी से प्रेरित होकर जिला से बहुत सारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का परचम राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे।साथ ही जिलाधिकारी ने क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेल/खिलाड़ियों के विकास के खेलो इंडिया के तहत मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।

मौके पर ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चीफ मैनेजर प्रकाश कुमार कन्हैया,कन्वेनर सुरेंद्र पांडेय,अनुशासन समिति अध्यक्ष शैलेंद्र मिश्र बाबा,जी के स्पोर्ट्स सीएमडी गुलाब खान,सेराज अनवर सहित खेलप्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

error: Content is protected !!