Home Bihar बीसीए एसजीएम से पहले 25 हजार दे जिला कि ख़रीददारी शुरू-मनोज कुमार

बीसीए एसजीएम से पहले 25 हजार दे जिला कि ख़रीददारी शुरू-मनोज कुमार

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 18 जून: बीसीए के एस जी एम के ठीक पहले जिला प्रतिनिधि संजय सिंह के हवाले से जिलों में क्रिकेट के विकास के नाम पर निजी मद से 25 हजार रुपया देने की घोषणा से बवाल मचा है। अधिकांश जिला संघ इसे संप्रभुता पर हमला और ईमान की बोली लगाने की कोशिश माना है और कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए वयान वापस लेने से लेकर माफी मांगने की सलाह तक दे डाली है।ये बाते खेलबिहार से एमडीसीए सचिव मनोज कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति से कही है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


श्री कुमार ने कहा है चौंकाने वाली बात है कि कोरोना संक्रमण से जूझ रहे बिहार क्रिकेट जगत में अंपायर से लेकर कितने तकनीकी पदाधिकारी और कर्मियों की हालत आर्थिक तंगहाली के कारण बद से बदतर हो गयी। मगर जिला प्रतिनिधि को इसका अहसास तक नहीं हुआ। चुनाव के बाद बहुतेरे जिलों में बीसीए की ओर से विवाद खड़ा किया गया लेकिन जिला प्रतिनिधि ने कभी भी खुलकर उसका विरोध नहीं किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

पिछले जनवरी माह में बीसीए अध्यक्ष की ओर से जिले को अनुदान मद में दो लाख रुपये देने की घोषणा के आलोक में भी बतौर जिला प्रतिनिधि संजय सिंह ने कभी खुलकर आवाज़ मुखर नहीं किया। इसके उलट निजी सचिव की नियुक्ति और भुगतान उनके प्राथमिकता सूची में रही। दूसरी ओर पर्दे के पीछे से कभी पूर्णिया, कभी कटिहार तो कभी गया जिला के सचिव को सब्जबाग दिखाने और अध्यक्ष राकेश तिवारी से मान्यता विवाद हल कराने के बदले केस उठाने तक का काम करते रहे हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

यहाँ तक कि संविधान के विरुद्ध पहल का मुखर विरोध करने पर सुपौल के जिला सचिव पर भी गाज गिराने की कोशिशें जारी है।बहरहाल वैसे जिले को जो क्रिकेट में लाखों झोंका हुआ है 25 हजार का ईमान राशि देने की घोषणा कर जिला प्रतिनिधि ने यह साबित कर दिया है कि अपने मंसूबो को साकार करने के लिए वह जिला को कभी भी, कहीं भी और किसी के समक्ष गिरवी रख सकते हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!