Home Bihar धोखेबाज़ी और चाटुकारीता की मिशाल बन गया है बीसीए: अरसद जेन

धोखेबाज़ी और चाटुकारीता की मिशाल बन गया है बीसीए: अरसद जेन

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 25 जून: बिहार क्रिकेट में राजनीति आने चरम सीमा पर है ये बाते सीएबी के अरसद जेन ने प्रेस विज्ञप्ति से कही है उन्होंने कहा है आज बिहार क्रिकेट की दशा देखकर मुझे बहुत अफसोस होरहा है और मै ये सोंचने पर मजबुर हो गया हुं के बीसीए क्रिकेट से जुड़ा संघ है या एक आखाड़ा है जहाँ क्रिकेट को छोड़कर हर तरह के खेल खेले जारहे हैं।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

धोखेबाज़ी और सड़यंत्र का अड्डा बन चुका है बीसीए आज दो गुटों मे बट चुका ये बीसीए जिस मे अध्यक्ष तथा सचिव के बीच अपने अपने गुट के मार्गदर्शक अपने गुट को बीसीए के सत्ता पर काबिज़ करने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।इस मे सब से सड़यंत्रकारी रुप जो अपनाए हैं और एक खिलाड़ी की तरह रौल अदा कर रहे हैं वो वैसे जिला क्रिकेट संघ जो खुलकर सामने नही आरहे।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वो अध्यक्ष की तरफ भी हैं और सचिव की तरफ भी उनका उद्देश्य मात्र ये पता करना है की बिहार क्रिकेट की सत्ता किस के हाँथ आएगी वो उसके साथ मिल जाएंगे उस मे सब से पहला नाम सारण जिला क्रिकेट संघ का है सारण जिला क्रिकेट संघ जो गुप्त मीटिंग मे भी उपस्थित रहा और 26 को अध्यक्ष के द्वारा बुलाए एजीएम मे भी आने के लिए मेल करके जानकारी दे चुका है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


कुछ जिले एसा रौल आदा कर रहे हैं की कभी सचिव तो कभी अध्यक्ष जहाँ उनका ज्यादा आदेश चलने और फायदा होने की संभावना है वो उधर ही मिल जाते हैं जैसे नालंदा जिला क्रिकेट संघ जो पहले बीसीए पुर्व सचिव रविशंकर सिंह जी के साथ कोषाध्यक्ष के रुप मे था परंतु दिसंबर 2018 मे चुनाव के समय सचिव पद की लालसा लेकर वर्तमान अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के गुट से जा मिला था वो तो चुनाव के समय नालंदा जिले से बीसीए सचिव के लिए महिला प्रतियाशी पुर्व बीसीए कोषाध्यक्ष आनंद कुमार जी की पत्नी का नॉमिनेशन रद्द हो गया जिसके कारण रविशंकर सिंह जी के गुट के प्रतयाशी संजय कुमार मंटु जी निर्विरोध बीसीए सचिव पद जीत गये। फिर नालंदा जिला क्रिकेट संघ के पुर्व सचिव सह पुर्व बीसीए कोषाध्यक्ष आनंद कुमार अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के साथ एक साल रहने के बीद फिर से वर्तमान मे पुर्व सचिव रविशंकर सिंह जी के साथ मिल गये हैं जिसका सबुत है गुप्त मिटिंग मे नालंदा जिला क्रिकेट संघ सचिव अजय सिंह का उपस्थित रहना अध्यक्ष राकेश तिवारी के विरुद्ध सड़यंत्र मे हस्ताक्षर करना।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वो तो खेल से जुड़े एक वेबपोर्टल खेलबिहार. कॉम ने गुप्त मिटिंग का भाँडा फोड़ कर दिया जिस मे उसने ये न्युज़ सबुत के साथ चलाया के गुप्त मिटिंग मे कौन कौन जिला संघ उपस्थित हुए और अध्यक्ष राकेश तिवारी के विरुद्ध क्या क्या निर्णय लिया गया । बाद मे किसी के कारणवंश गुप्त मिटिंग मे उपस्थित सभी 28 जिला संघो के हस्ताक्षर वाले पोस्ट को हटा दिया गया परंतु बहुत लोगों ने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया था जिसमे मै भी शामिल हुं मैने भी उसका स्क्रीन शॉट ले रखा है।


इस मिटिंग से संबंधित भी मैं कुछ बाते बिहार के क्रिकेट से जुड़े सभी शुभचिंतकों को बताना चाहता हुं जैसे इस गुप्त मिटिंग मे 10-12 जिला क्रिकेट संघ एसे हैं जिनको बीसीए मे वोट देने का अधिकार नही था बीसीए के चुनाव मे बीसीसीआई द्वारा इनकी जगह दुसरे गुट ने वोटिंग किया था जो बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी गुट के साथ हैं (गुप्त मिटिंग मे 28 जिला संघ उपस्थित थे जिसमे 10-12 जिला संघ वोटिंग राईट नही रखते हैं तो बचे 16 या 18 जिले) और उपस्थित हस्ताक्षर मे एक बात ये भी थी के 5-6 जिला संघ से कोई पदाधिकारी नही आए बस डेलीगेट्स का हस्ताक्षर था ( जिनको वोटिंग राईट नही थी उनको हटाकर 16-18 जिले बचे थे तो उनमे से भी डेलिगेट्स जो आए 5-6 उनको भी घटा दें तो मात्र 10-12 जिला क्रिकेट संघ ही गुप्त मिटिंग मे समर्थक बचेंगे)


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस गुप्त मिटिंग मे सब से ज्यादा बढ़चढ़कर बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के विरुद्ध कोई आगे आकर विरोध करने वाला था तो वो सारण जिला क्रिकेट संघ था जिसने सिधा बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी के कार्यों पर सवाल उठाए और असंवैधानिक रुप से कार्य करने का आरोप लगाते हुए बीसीए अध्यक्ष पर कार्यवाही करने के लिए आवाज़ उठाने का काम किया जो की उस मिटिंग मे पारित मिनिट्स मे भी अंगित किया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


वहीं नालंदा जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय सिंह का उपस्थित रहना और हस्ताक्षर करके गुप्त मिटिंग मे लिए गये निर्णय का समर्थन भी ये साबित करता है की नालंदा जिला क्रिकेट संघ को अपनी जागीर समझने वाले आनंद कुमार मात्र अपने फायदे के लिए चुनाव के समय अध्यक्ष राकेश तिवारी जी के गुट मे शामिल हुए थे और जब पत्नी का नॉमनेशन सचिव पद पर रद्द हो गया और अब बीसीए मे बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी जी उनकी कुछ चलने नही दे रहे तो अब अध्यक्ष गुट के पीठ मे छुरा मारकर सचिव गुट मे जा मिले तथा गुप्त मिटिंग मे नालंदा जिला सचिव अजय सिंह शामिल हुए और ये सब बीसीए मे पद की लालसा के लिए किया गया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

मै बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के वैसे लोगों से विनर्म निवेदन करना चाहता हुं जो बिहार के क्रिकेट को ऊंचाई देना चाहते हैं । धोखेबाज़ी करने वाले और अपने फायदे के लिए किसी के भी पीठ मे छुरा मारने वालों को ध्यान मे रखें तथा भविष्य मे उन सभी जिला क्रिकेट संघों को औकात बताने का काम करें जो मात्र अपना फायदा देखते हैं और कभी इधर कभी उधर सड़यंत्र करते हैं उनको न क्रिकेट से मतलब है न क्रिकेटरों के भविष्य से।मैं एक और निवेदन करुंगा के बिहार मे जो भी क्रिकेट के शुभचिंतक हैं जो बिहार के क्रिकेट के लिए दिल और जान से हमेशा लगे रहे हैं जिनका उद्देश्य मात्र बिहार के क्रिकेट के भविष्य को उज्जवल बनाने मे योगदान देना है उनको आने वाले समय मे अपने साथ जोड़ने की कृपा करें और उनको क्रिकेट मे योगदान देने योग्य स्थान देने का काम जरुर करें।

Related Articles

error: Content is protected !!