Home Bihar cricket association News, इसी सप्ताह बीसीसीआई करेंगी बिहार क्रिकेट संघ में चल रहे लड़ाई का फ़ैसला-आदित्य वर्मा(सीएबी सचिव)

इसी सप्ताह बीसीसीआई करेंगी बिहार क्रिकेट संघ में चल रहे लड़ाई का फ़ैसला-आदित्य वर्मा(सीएबी सचिव)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 01 जुलाई: सीएबी के सचिव आदित्य वर्मा ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार क्रिकेट के भविष्य पर इसी सप्ताह कोई निर्णय ले कर कुछ गाइड लायन बीसीसीआई जारी कर सकती है ।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि क्योकि बिहार क्रिकेट के वर्तमान स्वरूप पर तथा सचिव एवं अध्यक्ष के खेमे से करीब करीब रोजाना भेजे गए मेल के उपर बीसीसीआई की लीगल टीम ने अपना ओपेनियन बना कर बीसीसीआई के अध्यक्ष को सौप दिया है । सुनने मे यह भी आ रहा है कि बीसीसीआई के ऐपेकस काउंसिल ने भी इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अपना निर्णय दे दिया है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

देखना यह है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ दादा बिहार क्रिकेट के हित मे कौन सा फैसला लेने वाले है । जब से बीसीए के सचिव एवं अध्यक्ष के बीच अहम की लड़ाई शुरू हुआ उसके बाद ही तत्काल प्रभाव से सौरभ दादा ने बिहार क्रिकेट को मिलने वाले ग्रांट पर रोक लगा दिया है क्योकि विनोद राय पैनल के समय जो 11 करोड़ रुपये का अनुदान बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसियेसन को दिया था लेकिन अफसोस बाद मे सौरभ गॉगुली ने बिहार का ग्रांट बंद कर दिया है क्योकि इसके लिए बीसीए के चरित्रवान् प्रशासक ही जिम्मेवार है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार के साथ हि अन्य 9 राज्यो को पूर्ण मान्यता बीसीसीआई के द्वारा मिली थी उनका ग्रांट उनको मिला है । बीसीसीआई के वर्तमान दो पदाधिकारीयों से मेरी बिहार क्रिकेट के उपर जो चर्चा हुई उससे पता चला कि बीसीसीआई बिहार क्रिकेट एसोसियेसन के ताजा हलात पर काफी गुस्सा में है । बिहार क्रिकेट के सदस्यता को पूर्व की भॉति ससपेंड करने की बात कहने लगे, मैने जब याद दिलाया कि बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट को मान्यता सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिया है, आप एक पैरेंनट बॉडी है बिहार क्रिकेट संघ आपका यूनिट है कुछ कमी है वह सही हो सकती है आपके प्रयास से 18 सालो के संघर्ष के पश्चात सुप्रीम कोर्ट ने बिहार को रणजी मैच खेलने का मौका दिया था ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


अंत मे हम बीसीसीआई के अध्यक्ष को निवेदन किया कि बिहार के खिलाड़ियों का भविष्य अब हमारे देश के पूर्व कप्तान के हाथो मे है जिसने अब सुझ बुझ से भारतीय क्रिकेट टीम को विजयी टीम बनाया था । मुझे खुशी है कि सौरभ गॉगुली ने हमे विश्वास दिलाया कि बिहार बंगाल का पड़ोसी राज्य है इस कारण भी हमारा समर्थन बिहार के क्रिकेटरो के साथ रहेगा । बीसीसीआई बिहार के क्रिकेटरो के हित का ध्यान रखेगी, वित्तीय कार्य संचालन खर्च सब कुछ बीसीसीआई के ओर से मेरे पास रहेगी । जल्द ही निर्णय से अवगत करा दिया जाएगा ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


अंत मे इतना ही कहुँगा कि बिहार क्रिकेट को चलाने के लिए एक अनुभव प्रशासक की जरूरत है जल्दबाजी मे जब भी किसी ना समझ को वोट का राजनीति कर बिहार क्रिकेट के उच्चे पद पर बैठा दिजिएगा तो यही होगा जो आज हो रहा है ।

Related Articles

error: Content is protected !!