Home Bihar बीसीसीआई का अभिन्न अंग है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन:- कृष्णा पटेल(बीसीए मीडिया कन्वेनर)

बीसीसीआई का अभिन्न अंग है बिहार क्रिकेट एसोसिएशन:- कृष्णा पटेल(बीसीए मीडिया कन्वेनर)

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 17 जुलाई: बिहार क्रिकेट के लिए आज बहुत ख़ास माना जा रहा है क्योंकि बीसीसीआई के बैठक में बीसीए में जो विवाद था उसको लेकर बीसीसीआई ने इस बैठक के एजेंडे में स्थान देते हुए चर्चा के लिए शामिल किया है ऐसे में आज बिहार क्रिकेट में मानो सनाटा छाया था कोई कुछ नही बोल रहा है सभी को बीसीसीआई के फैसले का इंतजाम है ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इसी बीच बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने एक बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई और बीसीए एकजुट है व बीसीसीआई से विभिन्न प्रकार का सहयोग और समर्थन बीसीए को प्राप्त है और आगे भी इसी प्रकार का समर्थन और सहयोग मिलता रहेगा ।क्योंकि बीसीसीआई का अभिन्न अंग है बीसीए।कृष्णा पटेल ने कहा कि कुछ लोग गिद्ध की तरह ताक लगाए बैठें हैं कि बीसीए कब टुकड़े- टुकड़ों में विभाजित हो जाय जिसका एक टुकड़ा हमको भी नसीब हो ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


इसीलिए वो बिहार क्रिकेट एसोसिएशन को लेकर भ्रामक अफवाहें फैलाते फिर रहे हैं और लोगों को दिग्भ्रमित कर अपनी रोटी सेकना चाहते हैं।लेकिन वो अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएंगे और उनको मांस का एक छोटा सा टुकड़ा भी नसीब नहीं हो पाएगा।क्योंकि बीसीए पूरी तरह से एकजुट है और बीसीए को बीसीसीआई से पूरा सहयोग और समर्थन प्राप्त हो रहा है।बीसीए अब पूरी तरह से सुरक्षित हाथों में है जहां से खेल और खिलाड़ियों का संपूर्ण विकास होना तय है। जिसकी बानगी भी दिखने लगा है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जिसके फलस्वरूप अब सभी जिला संघ के पदाधिकारियों सहित खिलाड़ियों में भी उत्साह और आत्मविश्वास झलकने लगी है।बीसीए की बागडोर अब पुनः उन काले- कारनामों को अंजाम देने वाले और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के भविष्य के साथ खेलने वाले के हाथों में नहीं जायेगी ये भी तय है।
जो लोग बीसीसीआई- बीसीसीआई का माला फेरते- फिरते हैं उनको भी समझ जाना चाहिए कि बीसीए पर बीसीसीआई के समक्ष मनगढ़ंत आरोप लगाकर छवि खराब नहीं किया जा सकता है और उससे कुछ हासिल भी नहीं किया जा सकता। वो अब दिखलावे का क्रिकेट का हितैषी बनना भी छोड़ दें। क्योंकि उनका चरित्र पूरी तरह से उजागर हो चुका है और बच्चा- बच्चा समझ चुका है।क्योंकि बीसीसीआई और बीसीए पूरी तरह से एकजुट है और अब बीसीए – बीसीसीआई का एक अभिन्न अंग बन चुका है।

Related Articles

error: Content is protected !!