Home Bihar Sports पूर्व क्रिकेटर व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर सीवान में दी गई श्रद्धांजलि।

पूर्व क्रिकेटर व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निधन पर सीवान में दी गई श्रद्धांजलि।

by Khelbihar.com

चेतन जी का जीवन युगों- युगों तक आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेगी: सुनील

खेलबिहार न्यूज़

सीवान 18 अगस्त : भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी चेतन चौहान केवल एक खिलाड़ी ही नहीं बल्कि वास्तव में जमीन से जुड़े एक सच्चे राष्ट्र नायक थें । उन्होंने खेल-कूद के अलावे सामाजिक व राजनैतिक क्षेत्र हो या फिर खेल व खिलाड़ियों के लिए समर्पित अखिल भारतीय संगठन क्रीड़ा भारती को पूरे देश में फैलाने का कार्य हो ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

हर क्षेत्र में अपनी एक अलग छाप छोड़ी है । जो युगों- युगों तक आने वाली पीढ़ी को प्रेरणा देती रहेगी । उक्त बातें सोमवार को देर संध्या सीवान के फतेहपुर स्थित श्री साधू सदन के सभागार में पूर्व क्रिकेटर व क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चेतन चौहान के स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह सुनील कुमार ने कहीं ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


गौरतलब हो कि क्रीड़ा भारती सीवान के तत्वावधान में सोमवार को क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार मंत्री श्री चेतन चौहान के स्मृति में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर के स्वर्गीय चौहान को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता क्रीड़ा भारती सीवान इकाई के अध्यक्ष श्री रत्नेश प्रसाद सिंह ने किया । वहीं कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत इकाई के सह मंत्री नवीन सिंह परमार ने किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सीवान के सह जिला कार्यवाह श्री सुनील कुमार, क्रीड़ा भारती के सारण विभाग संयोजक डाक्टर सुधीर कुमार सिंह उर्फ नन्हे जी ,सीवान इकाई के उपाध्यक्ष प्रोफेसर अवधेश शर्मा व अधिवक्ता राजीव रंजन राजू, जिला मंत्री रोहित कुमार, कार्यकारिणी सदस्य हिन्दूवेन्द्र उपाध्याय, अधिवक्ता पंकज कुमार सिंह , रवि श्रीवास्तव, राहुल चौरसिया, प्रोफेसर आर एस पाण्डेय,वृजनंदन सिंह ,सत्येन्द्र सिंह ,हरेन्द्र कुशवाहा,राजकुमार माली,ब्रजेश सिंह सहित कई खेल प्रेमी व प्रबुद्ध स्वर्गीय चेतन चौहान के तस्वीर पर पुष्पांजलि कर के उन्हें श्रद्धांजलि दी ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों के द्वारा दो मिनट का मौन व्रत धारण करने के बाद शांति मंत्र के सामूहिक पाठ के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ ।

Related Articles

error: Content is protected !!