Home Bihar सिवान के अंडर-25 एवं सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 23 अक्टूबर राजेंद्र स्टेडियम सिवान में

सिवान के अंडर-25 एवं सीनियर खिलाड़ियों का ट्रायल 23 अक्टूबर राजेंद्र स्टेडियम सिवान में

by Khelbihar.com

सिवान : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा अंडर-25 एवं सीनियर खिलाड़ियों विजयी हज़ारे टीम का चयन किया जाना है जिसके लिए बिहार के ओर से बीसीए के ट्रायल में भाग लेने के लिए सिवान जिले के खिलाड़ियों को भेजा जाना है जिसके लिए जिला क्रिकेट संघ सिवान द्वारा सिवान जिले के अंडर-25 एवं सीनियर खिलाड़ियों का का ट्रायल 23/10/22 को सुबह 10 बजे राजेंद्र स्टेडियम सिवान में होगा।

ट्रायल में जिले के प्रत्येक क्लब से 02 खिलाड़ी ही भाग लेंगे, सभी खिलाड़ियों को क्लब की अनुशंसा पत्र के आधार पर ही ट्रायल में भाग लेने दिया जाएगा । वैसे सभी खिलाड़ी जो हेमेन ट्रॉफी के टीम में थे वो ट्रायल में सीधे रिर्पोट करेंगे।इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ सिवान के सचिव नंदन कुमार सिंह ने दी है।

सभी खिलाड़ियों को निम्नलिखित मूल प्रमाण पत्रों के साथ ट्रायल (चयन) प्रक्रिया में भाग लेना अनिवार्य है:

1.कंप्यूटरीकृत जन्म प्रमाण पत्र (Digital Birthday

Certificate)

2.आवासीय प्रमाण पत्र (Residential Proof) 3. विगत तीन वर्षों के विद्यालय का अंक पत्र (Last Three Years Mark sheet from School)

4. विद्यालय से निर्गत वास्तविक/प्रामाणिक प्रमाण पत्र (Bonafide Certificate from School) 5. पैन कार्ड (Pan Card)

6.कैंसिल चेक (Cancel Cheque) निम्नलिखित प्रमाण पत्र नहीं होने पे ट्रायल में भाग नहीं लेने दिया जाएगा।

 

Related Articles

error: Content is protected !!