Home Bihar Cricket News, वैशाली जिला क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,कमिटियों में किया गया विस्तार, देखें

वैशाली जिला क्रिकेट संघ कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न,कमिटियों में किया गया विस्तार, देखें

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

वैशाली 31 अगस्त: वैशाली जिला क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी बैठक बाघमली सूर्यदेव मेमोरियल स्कूल में हुई जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने की ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस बैठक में जिसमें समिति विस्तार, वैशाली जिला क्रिकेट लीग, खाते का संचालन और वेबसाइट बनाने पर चर्चा हुई जिसे सभी कार्यकारिणी सदस्यों ने स्वीकृति प्रदान की जिसमें विभिन्न कमेटिया बनाई गई जिसमें क्रिकेट संचालन समिति नागेश्वर प्रसाद गुप्ता को चेयरमैन और विकास आनंद कन्वेनर बनाया गया वही अंपायर कमिटी धर्मेंद्र कुमार और जितेंद्र कुमार को रखा गया।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन अभय कुमार सिंह कन्नवेनर राजा कुमार और संजय कुमार को बनाया गया क्रिकेट डेवलपमेंट कमिटी राहुल कुमार फैज खान मिथिलेश तिवारी सुबोध कुमार अंशु कुमार को बनाया वही चयन समिति में सीनियर चयन समिति के चेयरमैन सिराज खान तथा जूनियर चयन समिति के चेयरमैन अनिमेष सिंह बनाया गया जबकि लीगल कमिटी और डॉक्टर्स कमिटी की घोषणा जल्द ही की जाएगी ।।

बैठक में भाग लेते हुए।

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

वही वैशाली जिला क्रिकेट लीग का रजिस्ट्रेशन 15 सितंबर से कराने का निर्णय लिया गया जोकि 5 अक्टूबर तक इसकी अंतिम तारीख रखी गई है रजिस्ट्रेशन फॉर्म वैशाली जिला संघ कार्यालय से लिया जा सकता है इस बार खिलाड़ियों को नाश्ता बाल के अलावा जो भी सुविधाएं हैं वह संघ द्वारा ही उपलब्ध कराई जाएगीl संघ के अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया है की पारदर्शिता के लिए हम लोगों ने वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया है और जितने भी लीग मैच होंगे उनके स्कोर वेबसाइट पर प्रत्येक दिन अंकित किया जाएगा

Related Articles

error: Content is protected !!