Home Bihar 5वीं बेसबॉल की राष्ट्रीय कोचिंग मे पुरुष वर्ग मे बिहार और महिला वर्ग मे ओडिसा रही प्रथम

5वीं बेसबॉल की राष्ट्रीय कोचिंग मे पुरुष वर्ग मे बिहार और महिला वर्ग मे ओडिसा रही प्रथम

by Khelbihar.com

पटना : सॉफ्टबॉल असोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान मे बिहार सॉफ्टबॉल असोसिएशन 5 वी जूनियर नैशनल बेसबॉल चैंपियन डिशिप द्वारा। 22 से 25 फरवरी 2024 के बिच पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना मे किरायेदार हुई।

इस स्कूल में बिहार टिम पुरुष वर्ग मे तथा ओडिसा टिम महिला वर्ग मे विजयी तथा बिहार टिम उपविजेता रही। जूनियर नेशनल बेसबॉल का उद्घाटन समारोह का दिनांक 22 फरवरी को मैदान में पूजन के साथ हुआ। इस उद्घाटन कार्यक्रम में श्री एल. आर. मौर्य सर रिवाल्वर, श्री श्रीकांतजी थोराट के अध्यक्ष, श्री प्रवीणजी अनावकर चीफ ऑफ कंसीटएट इंटरनेशनल अफेयर्स आदि भारतीय सॉफ्टबॉल संघ के महानुभाव और बिहार सॉफ्टबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गौतम कनोडिया आदि मान्यवर उपस्थित थे।

बेसबॉल यह एक कम से कम साहित्य और एक छोटा मैदान मे सॉफ्टबॉल तथा बेसबॉल का आनंद लेने वाला खेल है। बॉल को हाथ से स्ट्राइक करके इसे 60 फीट के ग्राउंड में खेला जाता है। बाकी सभी नियम सामान्यत: बेसबॉल सॉफ्टबॉल के जैसे ही हैं। छोटे बच्चों और नए खिलाड़ियों को बॉल गेम के नियम और कौशल सिखाना इसे सिखाया जा रहा है।

यह खेल 2017 में वर्ल्ड बेसबॉल सॉफ्टबॉल कॉनफेडरेशन द्वारा शुरू किया गया था जो अब फुटबॉल में खेला जा रहा है। बेसबॉल5 खेल को यूथ ओलंपिक का हिस्सा बनाया गया है जो फिली बार डकर, सिएटल मे 2026 मे होनेवाली यूथ ओलंपिक खेल में खेला जाने वाला है।

इस 5 वी जूनियर नैशनल बेसबॉल 5 सीजन के अंतिम परिणाम इस प्रकार से चल रहे हैं।

पुरुष वर्ग के परिणाम

प्रथम – बिहार, द्वितीय – छत्तीसगढ, तृतीय – महाराष्ट्र

महिला वर्ग के परिणाम

प्रथम – उड़ीसा, द्वितीय – बिहार, तृतीय – पंजाब

बेसबॉल 5वीं राष्ट्रीय टूर्नामेंट का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह मा. श्रीकांतजी थोरात अन्योन्याश्रित तथा मा. प्राची शर्मा, बिहार सचिव सॉफ्टबॉल एसोसिएशंस और अजय नारायण शर्मा, मधु शर्मा मैडम, श्री लक्ष्मणजी गहलौत, जुगलकिशोर शर्मा आदिम खिलौनों की भर्ती में शामिल हुए। सभी विजेताओं टिमो को मैन्युवर्स के हाथो पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस पैट के बेसबॉल 5वीं नेशनल स्पोर्च में अंपायर के तौर पर विकास वानखड़े, महाराष्ट्र, शिवलालजी विश्नोई राजस्थान, सुयोग कालकेकर महाराष्ट्र, दिगंबर मीना राजस्थान, शेषराज खेदकर महाराष्ट्र और अक्षय बिरादार महाराष्ट्र इन्होने काम किया।

Related Articles

error: Content is protected !!