Home Bihar जननायक बिन्दा राय मेमोरियल दो-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी की मजबूत शुरुआत

जननायक बिन्दा राय मेमोरियल दो-दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज़, त्रिशूल क्रिकेट एकेडमी की मजबूत शुरुआत

by Khelbihar.com

पटना : SSR स्पोर्ट्स के तत्वाधान में जननायक बिन्दा राय मेमोरियल दो दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट 2022 का उद्घाटन स्थानीय बरका बगीचा सोनपुर के मैदान में डॉक्टर नादिरा सुलतान के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।  इस अवसर पर डॉक्टर नादिरा सुलतान ने बालेबाजी कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई भी की मुख्य अतिथि के रूप में शाह फहद और सचिव शंकर राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट का यहां अच्छा माहौल है । खिलाड़ियों को जरूरत है इसका फायदा उठाकर ऊंचे लेवल तक पहुंचे ।

बिहार U-19 के पूर्व प्लेयर रंजन राय ने डॉक्टर नादिरा सुलतान को शॉल देकर सम्मानित किया। उद्घाटन मैच त्रिशूल क्रिकेट क्लब सारण और क्रिकेट वॉरियर्स पटना के बीच खेला जा रहा है। टॉस पटना की टीम जीती और पहले दिन के खेल खत्म होने तक पटना की टीम 42 ओवर में सभी विकेट खोकर 161 रन बनाई वही सारण की टीम 25 ओवर में 144/2 रन बनाकर खेल रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!