Home बिहार क्रिकेट चतुर्थ कौशल्या देवी अंतर विद्यालय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज,साईं टीम जीती

चतुर्थ कौशल्या देवी अंतर विद्यालय इनामी क्रिकेट टूर्नामेंट का रंगारंग आगाज,साईं टीम जीती

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

जहानाबाद।। मखदुमपुर के गांधी मैदान में चतुर्थ कौशल्या देवी अंतर विद्यालय इनामी क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मखदुमपुर कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष श्री राजकिशोर यादव ने रीबन काट कर किया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सभी खिलाड़ियों को श्री यादव ने हर संभव खेल के विकास के लिए मदद का आश्वासन दिया।बता दें कि इस प्रतियोगिता में कुल दस विद्यालय की टीम की भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है,जिसमे पटना,बक्सर,हाजीपुर,जहानाबाद,गया,डुमराँव सहित अन्य टीम भाग ले रही है।16 वर्ष से कम उम्र के बच्चे को ही खेलने की अनुमति दी गई है।

आज का उद्घाटन मैच लिटिल फ्लावर हाई स्कूल पटना बनाम साईं स्कूल जहानाबाद के बीच खेला गया।सुबह टॉस लिटिल फ्लावर टीम के कप्तान इवान राज ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और साईं की टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।बल्लेबाजी के लिए आये साईं की टीम ने निर्धारित 25 ओवरों में पाँच विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिसमे रणधीर ने 42 पंकज कुमार ने 29 जबकि पंकज(द्वितीय)ने 26 रनों का योगदान दिया।लिटिल की टीम की ओर से गेंदबाजी में मोनू ने दो,तथा इवान,अभिनव,अभिषेख ने एक-एक विकेट लिए।156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिटिल फ्लावर की टीम 25 ओवर में 100 रन बना कर ऑल आउट हो गई।जिसमें दीपंकर ने 22 अनुराग ने 22 तथा मोनु ने 16 रन बनाए।साईं के तरफ से गेंदबाजी में अविनाश ने चार आसिफ़ हुसैन ने तीन जबकि पंकज और हरमन ने एक-एक विकेट लिए।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस तरह से साईं की टीम ने लिटिल की टीम को 55 रनों से हरा दिया।मैच में साईं टीम के खिलाड़ी अविनाश को कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष राज किशोर ने मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया।इस प्रतियोगिता के आयोजक जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सीनियर कोच मनोज खाटेकर ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल 20 अगस्त तक होगा।

Related Articles

error: Content is protected !!