Home Bihar district leagues अररिया लीग:-रोहित शाह के पचासा से सैनिक वारियर4 रनों से जीता।

अररिया लीग:-रोहित शाह के पचासा से सैनिक वारियर4 रनों से जीता।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Araria:अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वा जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का आज आठवा मैच जेनिथ पब्लिक स्कूल जोगबनी और सैनीक वारियर के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

निर्धारित 30 -30ओवरों का मैच में टॉस सैनिक वारियर ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया सैनिक वारियर की पूरी टीम 23 ओवर में 152 बनाकर पवेलियन लौट गई अपनी टीम की ओर से रोहित शाह ने 54 साहिल अंसारी ने 21 रन अमन कुमार साह ने 12 रन बनाए जेनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से गेंदबाजी करते हुए जीशान हुसैन ने 4 विकेट हर्ष कुमार साह 3 वजहतुल्ला ने दो विकेट लिए वही जवाबी पारी खेलते हुए जेनिथ पब्लिक स्कूल के बल्लेबाजों को जीत के अनेक मौके मिले लेकिन उनके बल्लेबाज भुना नहीं सके और 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए जिसके कारण विकेट हाथ में रहते हुए भी 4 रनों से उन्होंने यह मैच का गवा दिया .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जेनिथ पब्लिक स्कूल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रितिक रंजन ने 26 हर्ष कुमार साह ने 19 हिमांशु कुमार ने 15 रन बनाए सैनिक वारियर के गेंदबाज रोहित साह 3 विकेट और अमन कुमार साह ने 2 विकेट लिए आज के मैच के निर्णायक गोपाल झा और सुमित आनंद थे वही स्कोरिंग का कार्यभार अरमान ने संभाला .


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवेज आलम, बिहार ओलंपिक संघ के पूर्व सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, चांद आजमी, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता मोहत्सिम जुबेरी, वकार आलम, नंदन ठाकुर, अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे
कल का मैच फारबिसगंज क्रिकेट अकादमी बी और पैंथर क्रिकेट क्लब के बीच होगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!