Home latest हेमन ट्रॉफी:-कोइलवर में खिलाड़ियों का प्रदर्शन ,प्रशासन ने मैच रद करने का आदेश दिया।।

Khelbihar.Com।पटना।।

गैरकानूनी रूप से बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित हेमन ट्रॉफी मैच में आज भोजपुर और अरवल के बीच मैच कोइलवर में प्रस्तावित था l भोजपुर जिला क्रिकेट संघ जो 1987-88 से बिहार क्रिकेट संघ का नियमित सदस्य है भोजपुर जिला क्रिकेट संघ ने बक्सर में प्रस्तावित मैच 13.03.2019 के विरुद्ध भी प्रदर्शन किया था और वहां भी प्रशासन ने मैच स्थगित कर दिया था l

बिहार क्रिकेट संघ ने भोजपुर जिला को अकारण ही परेशान कर रहा है l भोजपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा अनुशासनहीनता के आरोप में जिन खिलाड़ियों को निष्कासित किया है एवं जिसकी सूचना बिहार क्रिकेट संघ एवं बीसीसीआई को भी भेज चुका है उन सभी खिलाड़ियों का बिहार क्रिकेट संघ की गलत रूप से गठित तीन सदस्यों की समिति ने चयनित किया है जबकि तीन सदस्यों की कमिटी की कोई भी सूचना भोजपुर जिला क्रिकेट संघ को नहीं दी गई थी और न हीं चयन का स्थान और तारीख तय की गई थी l

आनन फानन में सिर्फ चयन समिति के चेयरमैन ने टीम की घोषणा कर भोजपुर जिला से संबद्ध लगभग 550 खिलाड़ियों के भविष्य को दांव पर लगा दिया l जिसके विरोध में भोजपुर जिला क्रिकेट संघ ने अपना संवैधानिक तरीके से बक्सर एवं कोइलवर में अपनी उपस्थिति दर्ज की l आज दिनांक 16.03.2019 को भोजपुर के 200 खिलाड़ियों ने कोइलवर में अपना प्रदर्शन किया l

स्थिति को देखते हुए कोइलवर प्रशासन ने मैच का आयोजन रद्द करने का आदेश मैच आयोजकों को दिया l जिसके बाद मैच आज स्थगित कर दिया गया l सुबह जब भोजपुर के खिलाड़ी मैदान में पहुंचे तो वहां के आयोजन के कार्यकर्ताओं से कहासुनी एवं हाथापाई की नौबत आ गई l

बाद में सभी ने मिलकर इस माहौल को शांत किया l कोइलवर जो भोजपुर जिला के अंतर्गत आता है वहीं के एक गैर क्रिकेटर को व्यक्ति को यहां का कन्वेनर बनाया गया है जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है l बिहार क्रिकेट संघ के वर्तमान सचिव द्वारा पूरे बिहार में खिलाड़ियों को आपस में लड़ाया जा रहा है और हर जिले में विवाद पैदा किया जा रहा है l

Related Articles

error: Content is protected !!