Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेट रोहित शर्मा ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, देखे

रोहित शर्मा ने यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, देखे

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

नई दिल्ली:भारतीय ओपनर रोहित शर्मा रविवार को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में टी20 में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए. रोहित ने इस मामले में ‘यूनिवर्स बॉस’ के नाम से मशहूर विंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के 105 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया

. सीरीज से पहले रोहित को गेल का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चार छक्कों की जरूरत थी. पहले मैच में उन्होंने अपनी 24 रनों की पारी में दो छक्के लगाए थे. इसके बाद रविवार को खेले गए दूसरे मैच में रोहित ने तीन छक्के लगाकर रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया

. अब रोहित टी20 में 107 छक्कों के साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. क्रिस गेल जो सीरीज में विंडीज टीम का हिस्सा नहीं हैं, वह इस सूची में दूसरे नंबर पर खिसक गए हैं. वहीं न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) 103 छक्कों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गए. इसके साथ ही रोहित ने टी20 में अपना 17वां अर्धशतक भी लगाया. 

इस समय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. टी20 में सबसे ज्यादा शतक (4) बनाने का रिकॉर्ड भी उनके पास है. सीरीज के पहले मैच में भारत ने शनिवार को फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज को चार विकेट से हराया था. वहीं रविवार को खेले गए दूसरे मैच में डकवर्थ-लुईस नियम के आधार पर भारत ने 22 रनों से जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. 

Related Articles

error: Content is protected !!