Cricket World CupInternationallatestअंतराष्ट्रीय क्रिकेटअंतराष्ट्रीय मैचअंतरास्ट्रीय क्रिकेटअंतर्राष्ट्रीय मैच

कभी दुश्मन कभी दोस्त ,विराट को लेकर नवीन उल हक़ ने क्या कहा

दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच बीते बुधवार (11 अक्टूबर) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का मुकाबला खेला गया था जिसमें भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की धमाकेदार शतकीय पारी के दम पर 8 विकेट से जीत हासिल की। सिर्फ इतना ही नहीं, इस मुकाबले के दौरान दिल्ली में एक दिल छूने वाला नजारा भी देखने को मिला। दरअसल, यहां जब विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी कर रहे थे तब फैंस अफगानी गेंदबाज़ नवीन उल हक (Naveen ul haq) को कोहली-कोहली के नारे लगाकर छेड़ रहे थे। इसी बीच विराट ने फैंस को ऐसा करने से मना किया और नवीन को लगे लगा लिया।

जी हां, यानी अब विराट और नवीन के बीच आईपीएल से चलता आ रहा विवाद आखिरकार खत्म हो चुका है। भारत-अफगानिस्तान मुकाबले के दौरान इन दोनों ही खिलाड़ियों ने एक दूसरे को गले लगाया और आपस में हंसते मुस्कुराते बातचीत करते नजर आए। इसी बीच अब अफगानी गेंदबाज़ ने विराट पर अपने मन की बात रखी है। दरअसल, नवीन भी यह मान चुके हैं विराट कोहली एक बेहतरीन खिलाड़ी और बहुत अच्छे इंसान हैं।

दिल्ली में देखे गए मैच के बाद नवीन उल हक ने विराट कोहली की खूब तारीफ की। वह बोले, ‘विराट बहुत अच्छे प्लेयर और एक बेहतरीन इंसान हैं। उन्होंने मुझे कहा कि हमें पिछली बातों को भूल जाना चाहिए। मैंने भी उनसे कहा कि हां ये बाते खत्म हो चुकी हैं। मेरे और उनके बीच जो भी हुआ वह मैदान के अंदर की बात थी। मैदान के बाहर हमारे बीच कोई भी विवाद नहीं हैं। लोग और मीडिया ने इसे बड़ा बना दिया था।’

नवीन उल हक ने विराट के लिए फैंस का प्यार देखकर भी एक कमेंट किया। उन्होंने कहा कि हम इसके बारे में कुछ नहीं सोचते। फैंस जिसका नाम लेना चाहते हैं, उनका नाम लेते हैं। यह विराट का घरेलू मैदान है और दर्शक अपनी होम टीम और होमटाइन के लड़के को सपोर्ट करेंगे। इसलिए वह कोहली-कोहली के नारे लगा रहे थे।आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान विराट कोहली ने 56 गेंदों पर नाबाद 55 रनों की पारी खेली। वहीं नवीन उल हक को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपने 5 ओवर में सिर्फ 31 रन ही खर्चे। इस जीत के साथ अब भारतीय टीम अपनी दूसरी जीत दर्ज कर चुकी है और अब वह पॉइंट्स टेबल पर दूसरे पायदान पर है।

Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़ भारत के विश्वाशी न्यूज़ पोर्टलों में से एक तथा भारत के हर छोटे से बड़े राज्यों की खबरों को प्रमुख्ता से आपलोगो तक पहुंचाने वाला डिजीटल मीडिया। अगर आप अपने बिजनस का विज्ञापन या खेल की खबर जैसे प्रैक्टिस मैच , टूर्नामेंट या कोई भी खबर हो आप हमे देना चाहते है तो Whatsapp करे :-9123473681 पर या ईमेल करे :-khelbihar24@gmail.com .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *