Home बिहार क्रिकेट बिहार क्रिकेट:-जिला लीग मैच खेलवाने के लिए खिलाड़ियो से लुटे जा रहे है 5000₹ रुपये,

बिहार क्रिकेट:-जिला लीग मैच खेलवाने के लिए खिलाड़ियो से लुटे जा रहे है 5000₹ रुपये,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

पटना।। बिहार क्रिकेट में एक बार फिर खिलाड़ियो से जिला क्रिकेट लीग खेलाने के नाम पर पैसा लुटा जा रहा है, एक खिलाड़ी से 5000 रुपए क्लब बाले लीग खिलाने के नाम पर ठग रही है।

अरवल के एक क्लब खिलाड़ी ने खेलबिहार को फ़ोन पर बताया दी कि अरवल जिला लीग में हम 3 साल से खेल रहे है एक ही क्लब से और हर साल 5000 रुपए लीग के नाम पर हमारे क्लब वाले लेते है, पूछने पर वह कहता है कि यह पैसा प्लयेर के रजिस्ट्रेशन करबाने के लिए लिया जाता है बीसीए से।

जबकि बीसीए से रजिस्ट्रेशन नही बल्कि जिला संघ से रजिस्ट्रेशन करबना होता है खिलाड़ियो और क्लब का,पटना जिला क्रिकेट लीग में रजिस्ट्रेशन के फीस जो क्लब रजिस्ट्रेशन का है वह 2000 रुपये है(21जुलाई को प्रेस में दिए गए न्यूज़ के अनुसार) और कही तो एक खिलाड़ी से ही लीग के नाम पर 5000 रुपये लिया जा रहा है।।

बिहार में पैसे का खेल अभी भी खत्म नही हुआ है,खिलाड़ियो को अभी भी लुटा जा रहा है।।

Related Articles

error: Content is protected !!