Home Bihar गौरी शंकर गुरु चाणक्य,मिताली मित्रा सरोजिनी नायडू एवार्ड से सम्मानित होंगे

गौरी शंकर गुरु चाणक्य,मिताली मित्रा सरोजिनी नायडू एवार्ड से सम्मानित होंगे

by Khelbihar.com

पटना : ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट बिहार,पटना द्वारा “खेल प्रोमोटर व खिलाड़ी सम्मान” समारोह का आयोजन 16 अक्टूबर को श्रीकृष्ण चेतना परिषद दरोगा राय पथ,पटना में किया जायेगा जिसमें भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर को राज्य में अनेक खेलों को प्रोत्साहित व बढ़ावा देने के लिए “गुरु चाणक्य एवार्ड” से एवं महिला खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर ( स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा ) डीआरपीएसपीएम बिहार विद्यापीठ,पटना मिताली मित्रा को “सरोजिनी नायडू एवार्ड” से सम्मानित किया जायेगा।

इस बात की जानकारी देते हुए ईश्वर दयाल वेलफेयर ट्रस्ट बिहार की सचिव अनामिका पासवान ने बताया कि सम्मान समारोह में 7 खेल प्रोमोटर एवं 20 विभिन्न खेलों के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।

सम्मान समारोह के लिए चयनित खेल प्रोमोटर व खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है :-

गुरु चाणक्य एवार्ड – गौरी शंकर ( संयुक्त सचिव,भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ )
सरोजिनी नायडू एवार्ड – मिताली मित्रा ( असिस्टेंट प्रोफेसर, डीआरपीएसपीएम )
खेल प्रोमोटर एवार्ड – भारत भूषण ( सचिव,ऑल बिहार कैरम संघ ),ज्योति कुमार ( सचिव,सॉफ्टबॉल क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार ),रंजन कुमार गुप्ता ( सचिव,बिहार पिकलबॉल संघ ),राज कुमार निराला ( आजीवन सदस्य,ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार ),राजेश कुमार सिंह ( सचिव,वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ ),रवि रंजन कुमार ( सचिव,वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ ),वेद प्रकाश ( राष्ट्रीय ऑर्विटर शतरंज )।
ईश्वर दयाल अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीयखिलाड़ी सम्मान – मधु कुमारी ( अंतरराष्ट्रीय महिला फुटबॉल ),सोनाली घोष ( अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ),पूनम कुमारी ( अंतरराष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ),प्रिया रानी ( अंतरराष्ट्रीय रेटेड शतरंज )।
दीपक प्रकाश रंजन,राहुल कुमार,बादल कुमार ( राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन ),जय प्रकाश,खुशबू कुमारी ( राष्ट्रीय कैरम ),अनामिका सोनू ( राष्ट्रीय ताइक्वांडो ),श्याम कुमार झा,सन्नी मेहता ( राष्ट्रीय स्कवैश ),नेहा रानी,माधवी कुमारी ( राष्ट्रीय बाउल्स स्पोर्ट्स ),सुषमा कुमारी ( राष्ट्रीय सर्किल कबड्डी ),गगनदीप कुमार,सौरभ कुमार ( राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती ),शिवम कुमार ( राष्ट्रीय मल्लखंभ ),रवि कुमार,संगम कुमारी ( राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल क्रिकेट )।

Related Articles

error: Content is protected !!