Home बिहार क्रिकेट बिहार क्रिकेट:-जिला से निबंधन नहीं होने के वावजूद कहां से आए लखन राजा ट्रायल देने?

बिहार क्रिकेट:-जिला से निबंधन नहीं होने के वावजूद कहां से आए लखन राजा ट्रायल देने?

by Khelbihar.com

Khelbihar.Com

पटना : बिहार किकेट एसोसिएशन का चुनाव होने वाला है , बीसीसीआई की सुपरवाईजरी धीरे धीरे कंट्रोलिंग कमेटी  जा रही है , क्रिकेट की सारी गतिविधि सीओए , बीसीसीआई के द्वारा गठित कमिटी संचालित कर रही है ,

बीसीए के द्वारा बनायी गयी चयन समिति को काम करने से रोक कर राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ताओं के द्वारा विजय हजारे की टीम के चयन के लिए उर्जा स्टेडियम 17 और 18 को ट्रायल की घोषणा की गयी, सभी क्रिकेटरों को लगा की अब कुछ और भी अच्छा होने वाला है

, लेकिन क्रिकेटरों ने जब लखन राजा को ट्रायल देते और ट्रायल के बाद सेलेक्टरों के द्वारा लखन राजा को दिए गए गर्मजोशी से किया गया स्वागत सभी खिलाडियों को हैरान कर दिया, की जिस खिलाडी ने न तो किसी जिला से लीग खेला , ना हीं तो कहीं से निबंधित है, फिर वो किस हैसियत से ट्रायल का हिस्सा बना. चर्चा का बाज़ार गर्म है की आखिर किसके दवाब में झुक गए  बीसीसीआई के राष्ट्रीय स्तर के चयनकर्ता.
 

इसकी चर्चा ट्रायल दे रहे खिलाड़ी एक दूसरे से कर रहे थे? बिहार क्रिकेट में कुछ भी होता है खबरें तुरंत गर्म हो जाती है,क्योकि सभी ख़िलाडी इसी सवाल का जबाब जनन चाहते ह?

Related Articles

error: Content is protected !!