Home बिहार क्रिकेट जिला विवादों के कारण ऊहापोह की स्थिति में हैं ख़िलाडी बीसीए अध्यक्ष करे निर्णय:-कृष्णा पटेल

जिला विवादों के कारण ऊहापोह की स्थिति में हैं ख़िलाडी बीसीए अध्यक्ष करे निर्णय:-कृष्णा पटेल

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व मीडिया कमेटी के सदस्य सह छात्र जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज वर्तमान स्थिति में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि बिहार के कई जिलों में क्रिकेट संचालन के लिए विवाद गहराया हुआ है और वहां दो जिला यूनिट काम कर रही है .

अलग-अलग जिला क्रिकेट लीग कराने के लिए भी लोग प्रयासरत हैं और खिलाड़ियों के बीच में हर जिला यूनिट अपना अपना दबदबा दिखा रही है और वादा कर रही है कि मैं ही असली जिला यूनिट हूं और जिला में क्रिकेट संचालन के लिए हमें ही आजादी दी गई है जिससे उस जिलों से संबंध रखने वाले खिलाड़ियों में काफी असमंजस और ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है साथ ही साथ खिलाड़ियों में काफी हताशा और निराशा का भाव साफ दिखाई दे रहा है आखिर वो लीग खेले तो किस गुट के जिला यूनिट से क्रिकेट लीग खेलें जिसकी मान्यता बीसीए से प्राप्त है.

इस संबंध में बिहार के करोड़ों खेल प्रेमी, अभिभावक व खिलाड़ियों की ओर से मैं कृष्णा पटेल बीसीए के माननीय प्रतिष्ठित अध्यक्ष महोदय से यह स्पष्टीकरण चाहता हूँ कि वह बीसीए से मान्यता प्राप्त जिला यूनिट जिनको बीसीए मानती है उनका एक सर्कुलर जारी कर मीडिया बंधुओं के माध्यम से बिहार के करोड़ों खेल प्रेमी, अभिभावक व खिलाड़ियों में फैली असमंजस और ऊहापोह की स्थिति को दूर करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार मान्यता प्राप्त जिला यूनिट जिनको बीसीए चुनाव में वोटिंग देने का अधिकार प्राप्त था .

उन्हें ही जिला क्रिकेट लीग कराने का आदेश जारी किया जाए क्योंकि जो लोग लंबे समय से अपना सब कुछ त्याग कर क्रिकेट की सेवा की वैसे जिला पदाधिकारियों के मान सम्मान पर किसी प्रकार का ठेस न पहुंच सके साथ ही साथ जिला क्रिकेट में माहौल बिगाड़ने वाले गैर मान्यता प्राप्त जिला यूनिट से संबंध रखने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए जिससे सम्मानित जिला पदाधिकारियों का मान सम्मान बढ़ सके और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास बढ़ सके ! मैं बीसीए के अध्यक्ष महोदय से विशेष रुप से आग्रह करूंगा कि हर जिला पदाधिकारियों को जिला क्रिकेट लीग कराने के लिए एकेडमिक कैलेंडर जारी कर सख्ती से लागू करने के लिए नियम बनाएं.

क्योंकि बिहार क्रिकेट का हब माने जाने वाले पटना जिला क्रिकेट का बुरा हाल यह है कि विगत 2 वर्षों से यहां जिला क्रिकेट लीग मैच का आयोजन नहीं हो पा रहा है जिससे सबसे अधिक नुकसान यहां के प्रतिभावान खिलाड़ियों का हो रहा है जिनको अपने प्रतिभा का जौहर दिखाने का कोई सही प्लेटफार्म नहीं मिल पा रहा है.

जिसके फलस्वरूप वो बेहतर प्रदर्शन कर डिस्ट्रिक्ट या स्टेट टीम में अपना जगह बना सकें इसीलिए मैं कृष्णा पटेल माननीय बीसीए अध्यक्ष महोदय को अवगत कराना चाहता हूं कि वर्तमान समय में कई जिला पदाधिकारियों का मान सम्मान खतरे में है और साजिश के तहत अपने-अपने गोटी सेट करने में लोग लगे हुए हैं खिलाड़ियों का क्या होगा इसकी चिंता किसी को नहीं है आज आम लोगों के लिए कई नियम और खास लोगों के लिए कोई नियम नहीं है सभी जिला पदाधिकारियों, खेल प्रेमी, अभिभावक और खिलाड़ियों के लिए एक मात्र उम्मीद की किरणें सिर्फ और सिर्फ आप पर ही टिकी हुई है और न्याय मिलने की उम्मीद है

Related Articles

error: Content is protected !!