Home बिहार खेल न्यूज़ उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक खेलकूद के रूप में विभिन्न प्रकारों के खेलों का अनावरण किया गया,

उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल के वार्षिक खेलकूद के रूप में विभिन्न प्रकारों के खेलों का अनावरण किया गया,

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

patna:आज दिनांक 20 दिसंबर को उषा मार्टिन वर्ल्ड स्कूल की ओर से वार्षिक खेलकूद के रूप में विभिन्न प्रकारों के खेलों का अनावरण किया गया । इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत अलग – अलग खेलों को 10 श्रेणियों में बाँटा गया जिसमें सब – जूनियर , जूनियर इंटर एवं सिनियर श्रेणियों में कुल 150 इवेंट कराया जाएगा ।

जिसमें मुख्य प्रतियोगिता के तौर पर 100 , 200 , 400 , 800 मीटर , 110 बाधा दौड , 44100 रीले , गोला फेक , कबड्डी , खोखो , शतरंज , बॉली – बॉल , स्केटिंग , तीरंदाजी , बैडमिन्टन , टेबुल – टेनिस एवं क्लास प्री – प्राइमरी के बच्चों के लिए मनोरंजक खेलों का भी आयोजन किया जाएगा । इस वार्षिक खेल – कूद के मुख्य अतिथि अरजीत , टुटुटंग जी होगें । खेल – कूद का आयोजन खेलकूद प्रबंधक मोनू रंजन व खेल शिक्षक सुधीर कुमार के देख – रेख में संपन्न होगा ।

आज बच्चों ने विभिन्न प्रकार के खेलों का मुजाहिरा बड़े ही प्रतिस्पर्धात्मक तौर पर संपन्न किया । मुक्तलिफ खेलों में अन्तर्गत आर्चरी ( पंकज कुमार व रंजीव कुमार ) खोखो ( सुधीर कुमार ) , कबड्डी ( कमलनयन सिंह ) आदि खेलों का आयोजन खेल आयोजक के द्वारा संपन्न हुआ । इस प्रतियोगिता के दौरान बच्चों में काफी उत्साह देखा गया । बच्चे बड़े जोशो जुनून के साथ खेल को मूर्तरूप प्रदान किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!