Home Bihar Cricket News, अररिया लीग:-यंग मैन क्रिकेट क्लब 15 रन से जीतकर फाइनल में ‌

अररिया लीग:-यंग मैन क्रिकेट क्लब 15 रन से जीतकर फाइनल में ‌

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Araria: अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29 वा जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच फारबिसगंज क्रिकेट अकैडमी और यंग मैन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया

निर्धारित 35-35 ओवर के इस मैच में टॉस यंग मैन क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए और रौनीत सिंह 42 राजा बाबू 38 और सतविक ने 33 रन का योगदान अपनी टीम को दिया और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति की ओर पहुंचा दिया यंग मैन क्रिकेट क्लब ने 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 230 रन बनाए फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए अमन गौतम और नवनीत किसलय ने दो दो विकेट लिए वहीं अभिषेक राजेश संजू उत्तम ने एक-एक विकेट लिए .

जवाबी पारी खेलने उतरी और फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की अपनी टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए संजू सिंह ने 78 अभिषेक ने 55 आदित्य राज ने 32 रन का योगदान अपनी टीम को दिया फारबिसगंज के क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों के द्वारा मैच जीतने के लिए अंत तक संघर्ष करते रहे लेकिन 35 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 215 रन ही जुटा सके और 15 रन से इस मैच को गंवा दिया ।
आज के मैच के अंपायर स्टेट पैनल के अनिल कुमार और अनामी शंकर थे वही स्कोरिंग का का कार्य विकी कुमार ने किया।


आज के मैच के मुख्य अतिथि गर्ल्स आइडियल एकेडमी के निदेशक एम ए एम मुजीब थे इस अवसर पर चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्रनाथ शरण, निकोलस पब्लिक स्कूल के निदेशक नितेश कुमार झा,जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, चांद आदमी, बाशु दा, विजय श्रीवास्तव, नंदन ठाकुर, तनवीर आलम, राजेंद्र यादव, सुनील चंद्रवंशी, जयप्रकाश जयसवाल, अशोक मिश्रा, अमित सेनगुप्ता, अरमान, शादाब अहमद, मिथुन कुमार आदि मौजूद थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!