Home Bihar district leagues समस्तीपुर लीग:-मोहद्दीनगर टीम,दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब और गांधी पार्क की टीम जीती।

समस्तीपुर लीग:-मोहद्दीनगर टीम,दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब और गांधी पार्क की टीम जीती।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Smastipur: समस्तीपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित जिला क्रिकेट लीग का आज पहला मैच पटेल मैदान समस्तीपुर में मोहद्दीनगर vs समस्तीपुर यूनाइटेड के बीच खेला गया,

मोहद्दीनगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर के मैच में 35.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए, सुमित राज 22 रन और गुड्डू कुमार ने 20 रनों का योगदान दिया, यूनाइटेड के तरफ से त्रिलोकी, सुमन, और रामकुमार तीनों ने दो-दो विकेट लिए, जवाब में समस्तीपुर यूनाइटेड ने 24.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 77 रन पर आउट हो गए, सुमन ने 24 रन और प्रिंस 18 रन बनाए अभिषेक भारती 3 विकेट और रितिक कुमार ने 2 विकेट लिए , अंपायर , सुन्नी सिंह और , आदित्य कुमार , स्कोरर ,अन्नू

समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग का आज दूसरा मैच समस्तीपुर कॉलेज मैदान जितवारपुर में कोहिनूर क्रिकेट क्लब vs दलसिंहसराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया.

40 ओवर के मैच में दलसिंहसराय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 130 रन बनाए, तनीष झा 32 रन कुणाल मनी 26 रनों का योगदान दिया, शिवम आनंद 5 विकेट, सौरव और रवि रंजन ने एक-एक विकेट लिए , जवाब में कोहिनूर क्रिकेट 33.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 104 रन पर आउट हो गई, अहमद 23 रन गौरव ने 21 रनों का योगदान दिया, सूर्यवत चौधरी चार और कुणाल मानी ने दो विकेट लिए, अंपायर की भूमिका में आसित सान्याल, कुंदन कुमार, स्कोरर, अजित आनंद

समस्तीपुर जिला क्रिकेट लीग का आज तीसरा मैच जननायक कर्पूरी स्टेडियम रोसड़ा में गांधी पार्क vs काशीपुर सीसी के बीच खेला गया ,35 ओवर के मैच में 220/10 ओवर 34 , सत्यम ने 75 रन और विशाल शास्त्री ने 30 रनों का योगदान दिया , मो. अरमान 3 विकेट और लाल बाबू ने 2 विकेट लिए , जवाब में काशीपुर 75/10 ओवर 17.2 ओवर , सतीश यादव 17 रन बनाए , अर्पित 3 विकेट और गणपत 2 विकेट लिए , अंपायर , निहाल,&चंदन स्कोरर , बिट्टू

उपस्थित में सीनियर खिलाड़ी , ब्रजेश झा मीडिया प्रभारी अमित कुमार सिंह , जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष हिमांशु शेखर , संयुक्त सचिव , प्रिय रंजन सिंह और बहुत सारे खेल प्रेमी मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!