Home Bihar Cricket News, बेगूसराय चैलेंजर्स टीम बनी बेगूसराय प्रीमियर लीग 2020 का चैंपियन।

बेगूसराय चैलेंजर्स टीम बनी बेगूसराय प्रीमियर लीग 2020 का चैंपियन।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Begusarai:स्मृति सिंह डॉ भोला प्रसाद सिंह व मणि कुमार सिंह के स्मृति में खेले जा रहे हैं बेगूसराय प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में बेगूसराय चैलेंजर्स ने बेगूसराय कैपिटल्स को 5 रनों से हराया .

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय बेगूसराय चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। इसमें सलामी बल्लेबाज नानू ने शानदार अर्धशतकीय पारी 66 रनों की पारी खेली वही संजीव रंजन ने 25 रनों की बेगूसराय कैपिटल की ओर से गेंदबाजी करते हुए अंकित 3 विकेट और राजन को दो विकेट मिले .

जवाब में उतरी बेगूसराय कैपिटल की टीम 155 रनों पर 8 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर स्की बेगूसराय कैपिटल की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए मुरारी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली वही राजा ने 28 रनों की पारी खेली आज के मैच का मैन ऑफ द मैच शानदार बल्लेबाजी करने के लिए नानू को दिया गया मैन ऑफ द सीरीज बेगूसराय चैलेंजर्स के कप्तान प्रेम रंजन पाठक को दिया गया बेस्ट बल्लेबाज बेगूसराय चैलेंजर्स के नानू को दिया गया.

बेस्ट गेंदबाज सनोज मेग्गिल को दिया गया आज के मैच के मुख्य अतिथि बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा बेगूसराय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार सदर एसडीओ संजीव चौधरी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर निशांत रंजन ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ संजय कुमार पूर्व महापौर संजय कुमार सिंह सुमित सनी कृष्ण मोहन पप्पू बेगूसराय स्पोर्ट्स के द्वारा बेस्ट बेस्ट मैन और बेस्ट गेंदबाज का पुरस्कार दिया गया.

इस मौके पर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा बेगूसराय के खिलाड़ियों में काफी ऊर्जा है और मुझे खुशी है कि यहां के बच्चे इस तरह की क्रिकेट से सीखेंगे और हमारे नेतृत्व ऐसा हो मुझे खुशी होगी डीएम ने कहा कि जिले के क्रिकेटरों के लिए जो जिला प्रशासन से सहयोग चाहिए वह मिलेगा जिला प्रशासन हर संभव बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ और क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए हर संभव मदद करेगा पुलिस अधीक्षक अवकास कुमार ने कहा खेल जीवन का एक अहम अंग है

इससे बच्चे सीखेंगे और राष्ट्र स्तर पर अपना अलग पहचान बनायेंगे उन्होंने इस अवसर पर मानव श्रृंखला का भी जिक्र किया और खिलाड़ियों से इसे सफल बनाने का आवाहन किया इस मौके पर बेगूसराय क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सचिव संजय सिंह संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश कोषा अध्यक्ष राजीव रंजन कक्कू बीपीएल के अध्यक्ष रंजीत कुमार पासवान मोहम्मद सोहेल मोहम्मद शकील मीडिया प्रभारी विवेक कुमार जाहिर खान निराला कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे इस मैथ के बुक एंपायर कंचन कुमार सुधीर गुप्ता थे स्कोरर मोहम्मद इमरान और निधि कुमार थे उद्घोषक के रूप में चंद्रशेखर कुमार मोहम्मद जावेद निराला कुमार थे पुरस्कार वितरण के मंच का संचालन जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया!

Related Articles

error: Content is protected !!