Home Bihar Cricket News, अररिया लीग:-यंग मैन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज 36 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में

अररिया लीग:-यंग मैन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज 36 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Araria: जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित भागीरथी गंगा ट्रॉफी का 29 वां जिला क्रिकेट लीग मैच के अंतिम सुपर लीग मैच एस आर ब्लू अररिया और यंग मैन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज के बीच नेताजी सुभाष स्टेडियम में खेला गया.

निर्धारित 35-35 ओवर के इस मैच में टॉस एसआर ब्लू ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया यंग मैन की ओर से बल्लेबाजी करते हुए राजा बाबू ने 79 अतुल राय ने 35 रोहित शर्मा ने 33 रन बनाए और अपनी टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया यंग मैन की पूरी टीम 35 वें ओवर में ऑल आउट होकर 203 का स्कोर खड़ा किया।


एसआर ब्लू की ओर से गेंदबाजी करते हुए अदीब रजा और बदरू जमा ने 3-3 विकेट इफ्तकार ने दो विकेट लिए
जवाबी पारी खेलने उतरी एस आर ब्लू की पूरी टीम 34 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 167 रन ही बना पाए । एस आर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए नुरुल्ला ने 49 रन सागर ने 30 अदनान ने 22 रन बनाए। इस तरह से यंग मैन क्रिकेट क्लब फारबिसगंज 36 रनों से इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश की।

आज के मैच के अंपायर अशोक कुमार मिश्रा और अनामी शंकर थे वही स्कोरिंग में विकी कुमार थे इस अवसर पर चैस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्येंद्र नाथ शरण, जिला क्रिकेट संघ के सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, गर्ल्सआइडियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एमएम मुजीब, चांद आदमी, राजेंद्र यादव, तनवीर आलम, वकार आलम, जयप्रकाश जयसवाल, अनिल कुमार, चंगेज अंसारी, अरमान, ग्राउंड सुमन राजेश कुमार आदि मौजूद थे

कल पहला सेमीफाइनल मैच गुड मॉर्निंग क्रिकेट अररिया और काली मंदिर क्रिकेट के बीच खेला जाएगा मैच के मुख्य अतिथि नगर थाना प्रभारी किंग कुंदन होंगे वहीं दूसरे सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि जेल सुपरिडेंटेंट श्री सत्येंद्र कुमार होंगे।
9 तारीख को होने वाले फाइनल मैच के लिए फोरबिसगंज के विधायक मंचन केसरी, जिला पदाधिकारी श्री बैजनाथ यादव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, नगर परिषद अध्यक्ष श्री रितेश राय, जिला खेल पदाधिकारी श्री शंभू कुमार मौजूद रहेंगे ‌

Related Articles

error: Content is protected !!