Home Bihar Cricket News, प्रथम के.एन.सहाय टी-20 प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम ने जीता।

प्रथम के.एन.सहाय टी-20 प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम ने जीता।

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

मुजफ्फरपुर। तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित प्रथम के.एन.सहाय टी-20 प्रतियोगिता का खिताब स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी की टीम ने जीता। शनिवार को खेले गए प्रतियोगिता के फाइनल में मोतिहारी की टीम ने मेजबान तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय की टीम को छह विकेट से हराया।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

विजेता टीम के अशफाक अहमद को आॅल राउंड खेल दिखाने के लिए मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। सुमंत गौतम वेस्ट वाॅलर और अनुराग अमर वेस्ट बल्लेबाज चुने गये।संस्था के चेयरमैन रवि नंदन सहाय और पूर्व कुलपति डा रिपुसूदन श्रीवास्तव ने विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफ़ी प्रदान किया ।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


झपाह स्थित संस्थान के खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल में टॉस जीत कर पहले बलेबाज़ी करने उतरी मेजबान टीम 19.4 ओवरों में महज 136 रनों पर सिमट गई।अनुराग अमर ने 42 और सनी ने 18 रनों का योगदान दिया। मोतिहारी के विपिन और मुकेश ने तीन – तीन एवं अशफाक दो विकेट झटके।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जवाब में खेलने उतरी स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी ने 17. 2 ओवरों में विजयी लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल कर लिया ।अशफाक ने नाबाद 66 रन और अंकेश एवं आदर्श ने 24 – 24 रन बनाये। सचिन ने एक विकेट प्राप्त किया। आज के मैच के अंपायर के भूमिका में मनोज कुमार एवं सन्नी कुमार वर्मा थे, स्कोरर शुभम थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!