Home उत्तराखंड बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफ़ा।

by Khelbihar.com

खेलबिहार.कॉम न्यूज़

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष महिम वर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बीसीसीआई उनके इस्तीफे पर आधिकारिक रूप से तब फैसला लेगा जब इसका नियमित कामकाज मुंबई स्थित मुख्यालय में शुरू होगा।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि वर्मा ने अपना त्याग पत्र को बोर्ड को भेज दिया है। वर्मा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सीएयू) के सचिव भी रह चुके हैं।

एक स्टेट एसोसिएशन से संबद्ध अधिकारी ने कहा कि वर्मा के फैसले ने एक बार फिर लोढ़ा पैनल की रिपोर्ट के साथ मुद्दों को उजागर किया है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अधिकारी ने कहा, ” इसने लोढ़ा रिपोर्ट की कई दिक्कतों में से एक को उजागर किया है। उपाध्यक्ष का कार्यकाल एक पदाधिकारी के कार्यकाल के रूप में माना जाता है और फिर भी अध्यक्ष के अधिकारविहीन होने तक इंतजार करने के अलावा और कोई वास्तविक अधिकार नहीं है।”

वर्मा को पिछले साल 23 अक्टूबर को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष बनाया गया था। जबकि सौरभ गांगुली को अध्यक्ष, जय शाह को सचिव, जयेश जॉर्ज को सह सचिव और बृजेश पटेल को आईपीएल चेयरमैन चुना गया था।

Related Articles

error: Content is protected !!