Home Bihar cricket association News, बीसीए कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस।

बीसीए कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया 74 वां स्वतंत्रता दिवस।

by Khelbihar.com
  1. जिलों को किया जाएगा विकसित
  2. -टायलेंट एण्ड सर्च कमेटी निखारेगी प्रतिभावान खिलाड़ियों को
  3. -बिहार का होगा अपना स्टेडियम

खेलबिहार न्यूज़

पटना 15 अगस्त: 74 वें स्वतंत्रता दिवस पर शनिवार को बीसीए कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करते हुए कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह ने झंडोत्तोलन किया।

इस मौके पर जिला संघों के प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह,सीईओ मनीष राज,जीएम एडमिन नीरज राठौर,एसीयू अजीत कुमार पांडेय, चंदन कुमार,मनीष कुमार,विपिन कुमार,अमन कुमार और अतुल कुमार मौजूद थे।

झंडोत्तोलन के उपरांत कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन ने कहा कि यह वक्त मेरे लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि 17 साल बाद बिहार को मान्यता मिला है। झंडोत्तोलन की शुरूआत कर मैंने अपने बीसीए का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार के जिलों को विकसित किया जाएगा। स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा।टैलेंट एण्ड सर्च कमेटी खिलाड़ियों संवारने का काम करेगी।इससे बिहार पूरे दुनिया में नाम करेगी।

Related Articles

error: Content is protected !!