Home Bihar Cricket News, भोजपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव को लेकर सवाल-जबाब देखे ख़बर

भोजपुर जिला क्रिकेट संघ चुनाव को लेकर सवाल-जबाब देखे ख़बर

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

भोजपुर 23 अगस्त: भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित सचिव सुनील राणा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि ” विनीत कुमार राय हताशा और निराशा में अनाप सनाप बयान दे रहे है।।

आपको बता दे कि बीते शनिवार को भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के चुनाव सम्पन्न होने की खबर आने के बाद विनीत कुमार राय ने इसे अफवाह बताया था जिसके बाद नवनिर्वाचित सचिव सुनील राणा ने खेलबिहार न्यूज़ से कहा है कि मैं पूछता हूँ कि आप जिस थ्री मैन कमिटी का निर्णय दिखा रहे है(बीसीए के संविधान के अनुसार ज़िलों के मामले में थ्री मैन कमिटी कोई निर्णय नही ले सकता) क्या वो 29-9-2019 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दिन आयोजित हुए AGM से बड़ा है??

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव के दिन जो AGM हुआ था उसमें मैं भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ का एकमात्र योग्य पदाधिकारी होने के नाते सम्मिलित हुआ और भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के संदर्भ में ये मुद्दा उठाया कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व की कमिटी के द्वारा जो निर्देश भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के दोनों गुटों के चुनाव को लेकर आया था उसे पूरा किया जाए, जिससे भोजपुर में सुचारू रूप से क्रिकेट का संचालन हो सके और खिलाड़ियों के भविष्य के लिए अच्छा हो,

सचिव संजय कुमार ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ का चुनाव लोढ़ा कमिटी के नियमो के अनुरूप करवाने के लिए भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के एकमात्र योग्य पदाधिकारी संयुक्त सचिव सुनील राणा अधिकृत किया और बीसीए की एफलियेशन रिव्यू कमिटी ने भी भोजपुर ज़िला क्रिकेट संघ के चुनाव को करवाने की पुष्टि की थी।

Related Articles

error: Content is protected !!