Home Bihar खेल दिवस पर राजधानी में खिलाडियों द्वारा विरोध प्रदर्शन।

खेल दिवस पर राजधानी में खिलाडियों द्वारा विरोध प्रदर्शन।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 29 अगस्त: आज खेल दिवस है प्रति वर्ष 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यानचंद की जन्मदिन पर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है तथा इसी दिन खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भारत सरकार एवं राज्य सरकार समान्नित करती है।।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लेकिन बिहार में इस वर्ष कोरोना वायरस को देखते हुए आयोजन को टाल दिया गया सिर्फ बिहार के उपमुख्यमंत्री खेल दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा बात-चित करेंगे


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

लेकिन बिहार में खेल दिवस के दिन खिलाड़ियों ने राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया है खिलाड़ियों ने सरकार से खेल व्यवस्था को सुधारने और 6 साल से बंद पड़े नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है.बताया जा रहा है कि यह प्रदर्शन प्लेयर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युजंय तिवारी के नेतृत्व में हुआ है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी ने पहले ही कहा था कि सरकार खेल दिवस के दिन खिलाड़ियों को खानापूर्ति के लिए सम्मानित तो कर देती है लेकिन जो भी घोषणाएं पहले होती रही है जमीन पर कोई नहीं आज तक उतर पाया है.

पिछले 6 वर्षों से सरकारी नौकरी में खिलाड़ियों की नियुक्ति प्रक्रिया बंद है. क्यों बंद है सरकार ने आज तक जानना नहीं चाहा. यह माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है. जब इसका यह हाल है बाकी का तो भगवान भरोसे है. जब सरकार की योजना है कि प्रत्येक वर्ष प्रत्येक खेल से 5 खिलाड़ियों की नियुक्ति की जाएगी.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

अप्रैल माह में विज्ञापन निकलेगा और अगस्त माह तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी तो फिर 2014-15 में जो विज्ञापन निकला इसमें आवेदन करने वाले खिलाड़ियों को अभी तक 6 वर्षों से क्यों लटका कर रखा गया है. इनका भविष्य चौपट हो रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

जिन अधिकारियों ने पिछले 6 वर्षों से नियुक्ति प्रक्रिया को बंद रखा है और खिलाड़ियों के भविष्य को अंधकार में कर दिया है उन पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. अभी सरकार ने नियुक्ति के लिए सिर्फ 12 खेल को ही शामिल किया है. यह अन्याय है जिन जिन खेलों के खिलाड़ियों को सरकार सम्मानित करती है अनुदान देती है खेल कैलेंडर में उस खेल को शामिल करता है और जब नियुक्ति देने की बारी आती है तो सरकार भेदभाव करती है. सिर्फ 12 खेल के खिलाड़ियों की नियुक्ति यह किसी भी तरह से खेल खिलाड़ियों के प्रति सरकार का अन्याय है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बिहार प्लेयर्स एसोसिएशन लगातार सरकार के खेल व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग करती रही है. हर बार आश्वासन देकर सरकार ने धोखा दिया है. हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि 2014-15 में जो अंतिम विज्ञापन निकला था. नियमानुसार जिन जिन खेल के खिलाड़ियों ने आवेदन दिया है उनकी नियुक्ति जल्द की जाए.

Related Articles

error: Content is protected !!