Home Bihar किशनगंज जिला लीग: मझिया क्रिकेट क्लब एवं गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर टीम विजयी।

किशनगंज जिला लीग: मझिया क्रिकेट क्लब एवं गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर टीम विजयी।

by Khelbihar.com

किशनगंज 18 जनवरी : जिला क्रिकेट संघ किशनगंज द्वारा आयोजित जिला लिग का आज दो मुकाबला खेला गया पहला मुकाबला रुईधासा खनका क्रिकेट क्लब बनाम मझिया क्रिकेट क्लब के बीच वही दूसरा मुकाबला गाड़ी वान मोहल्ला जूनियर बनाम फ्रेंड्स इलेवन जूनियर के बीच।

पहला मुकाबला 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें रुधासा खनका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाए जिसमें मोहम्मद इफ्तेखार ने 69 रन एवं शम्स अख्तर में 23 रन का योगदान दिया वही मझिया क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए एकरामुल ने तीन विकेट एवं सरफराज ने 1 विकेट हासिल किए।

152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी माझ्या क्रिकेट क्लब ने 15 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की जिसमे शहजाद ने 39रन एवं नदीम ने 37 रन का योगदान दिया वहीं रूईधासा खनका की ओर से गेंदबाजी करते हुए रफीक ने -एक विकेट एवं नासिर ने 1 विकेट हासिल किए 3 विकेट लेने वाले इकरामुल को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। पहले मैच के अंपायर थे लाल मोहम्मद गोहर एवं अंकुर स्कोरर प्रिंस ।

दूसरा मुकाबला गाड़ी बान मोहल्ला जूनियर बनाम फ्रेंड्स 11 जूनियर के बीच बीच 20-20 ओवरों का खेला गया जिसमें फ्रेंड्स 11 जूनियर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर ने 19.2 गेंदों में सभी विकेट खोकर 169 रन बनाए जिसमें सरफराज ने 54 एवं मुजमिल ने 39 रनों का योगदान दिया वही friends 11 जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए मिथुन ने चार विकेट एवं योगेश ने दो विकेट हासिल किए।

169 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी फ्रेंड्स 11 जूनियर ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए और 4 रनों से मैच हार गई जिसमें नकुल ने 57 रन एवं संजय ने 21रन का योगदान दिया वही गाड़ीवान मोहल्ला जूनियर की ओर से गेंदबाजी करते हुए तौहीद ने तीन विकेट एवं नियामत ने 2 विकेट हासिल किए 12 रन एवं तीन विकेट लेने वाले तोहिद को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया इस मैच के अंपायर थे राशिद इकबाल एवं राणा नावेद स्कोरर प्रिंस, संयोजक वीर रंजन

Related Articles

error: Content is protected !!