Home Bihar BCA अंतर जिला क्रिकेट : नालंदा, दरभंगा, पूर्वी चंपारण,भागलपुर,कैमूर तथा समस्तीपुर विजयी

BCA अंतर जिला क्रिकेट : नालंदा, दरभंगा, पूर्वी चंपारण,भागलपुर,कैमूर तथा समस्तीपुर विजयी

by Khelbihar.com

पटना। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य के विभिन्न केन्द्रों पर खेले जा रहे अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में नालंदा ने नवादा पर, दरभंगा ने शिवहर पर, पूर्वी चंपारण ने पश्चिमी चंपारण पर, भागलपुर ने जमुई पर, कैमूर ने रोहतास पर तथा समस्तीपुर ने बेगूसराय पर जीत दर्ज की, जबकि पूर्णिया और अररिया के बीच पूर्णिया में खेले जाने वाला मैच पिच गीला होने के कारण रद्द कर दिया गया जिसे अब 27 फरवरी को खेला जाएगा। 

पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस नवादा ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए नालंदा ने नमन गौरव ने 56 रन की मदद से निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 243 रन बनाये। नमन के अलावा सिद्धाथ ने 37मुन्ना ने 28,राहुल ने 32 रन बनाये।नवादा की ओर से यशदीपप्रमोदरितिक और वैभव ने दो-दो विकेट चटकाये।

जवाब में नवादा की टीम निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 238 रन ही बना सकी और पांच रन से मैच हार गई। नवादा की ओर से सचिन ने 37अर्सलान ने 36,प्रमोद ने नाबाद 39,अवनीश ने 33 रन बनाये।नालंदा ने नवादा की पारी को गिराने के लिए कुल नौ गेंदबाजों को अजमाया। नालंदा की ओर से वीर प्रताप सिंहअजीत कुमारमनीषसिद्धार्थ ने दो-दो विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

नालंदा : 50 ओवर में 8 विकेट पर 243 रननमन गौरव 56सिद्धार्थ 37,मुन्ना 28,वीर प्रताप सिंह 15,विश्वजीत 19अंकित 13राहुल 32रश्मिकांत नाबाद 16,अजीत कुमार नाबाद 13,यशदीप 2/48,प्रमोद 2/39रितिक 2/47,वैभव 2/40

नवादा : 50 ओवर में 8 विकेट पर 238 रनवैभव 13सचिन 37दीपक 24कुंदन 20अर्सलान 36अवनीश 33प्रमोद नाबाद 39आजाद के 22 वीर प्रताप 2/38,अजीत कुमार 2/35मनीष 2/49सिद्धार्थ 2/27

भागलपुर के सैंडीस मैदान पर भागलपुर और जमुई की मैच में मैच का टॉस जमुई की टीम ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।  पहले बल्लेबाजी करने उतरी भागलपुर की टीम 45 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में कुमार गौरव राज ने शानदार 170 (134 गेंद) रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। गौरव ने अपनी इस पारी में 21 चौके व छह छक्के लगाए। कप्तान बासुकीनाथ ने 4 चौके व एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज विकास यादव ने चार चौकों की मदद से 30 रन टीम के लिए जोड़े। जमुई की ओर से गेंदबाजी में मयंक मेहता और बादल ने क्रमशः दो-दो विकेट लिया। शिव सिन्हा व मंटू राय ने एक-एक विकेट झटका। 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जमुई की टीम 21.2 ओवर में 60 रनों पर ऑल आउट हो गई। जमुई की ओर से बल्लेबाजी में राहुल कुमार ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। शेष बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में मो. शहाबुद्दीन और सचिन कुमार ने क्रमशः तीन-तीन विकेट लिया।  गोविंदा और विष्णु ने दो-दो विकेट चटकाए।

कैमुर के जगजीवन स्टेडियम में कैमुर ने वसीम अली के हरफनमौला प्रदर्शन से रोहतास डिस्ट्रिक्ट को 57 रन से हरा विजयी आगाज किया. वसीम ने बैट और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 45 रन बनाए और फिर 4 विकेट भी अपने नाम किये.उनके इस प्रदर्शन पर उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया सुबह जगजीवन स्टेडियम में शुरू हुए अंतर जिला हेमन ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता में रोहतास के कप्तान ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया.

50 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते कैमुर के बैटरों ने धीमी लेकिन सधी शुरुआत की.कैमुर ने 45.2 ओवरों में 10 विकेट पर 205 रनों के स्कोर खड़ा किया.कैमुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए वसीम अली ने सबसे अधिक 45 रन बनाए.इसके अलावे प्रिंस ने 37,विक्रम सिंह ने 32,विकास पटेल ने 30 रन बनाए.रोहतास की ओर से गेंदबाजी करते हुए तरुण ने 32 रन खर्च करके 3 विकेट और सागर,कुमार एस व अंशु ने दो दो विकेट अपने नाम किये.इनके अलावे मैच में एक एक विकेट मनीष और ओंकार को मिला.कैमुर के दिये लक्ष्य का पीछा करने उतरे रोहतास के बैटरों ने भी शुरु में सधी हुई शुरुआत की.एक समय रोहतास की टीम 3 विकेट पर 113 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी लेकिन वसीम ने अपनी गेंदबाजी से रोहतास के मध्यक्रम को तोड़ दिया और फिर रोहतास की पूरी टीम मात्र 148 रनों पर ही ढेर हो गयी.हालांकि रोहतास डिस्ट्रिक्ट की ओर से 68 रन बनाकर तरुण ने एकल संघर्ष किया लेकिन उनका संघर्ष भी काम नही आया.रोहतास की ओर से तरुण के अलावे राहुल ने 30,सिद्धार्थ ने 15 व मनीष ने 11 रन बनाए.कैमुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए वसीम के 4 विकेट के अलावे विकास पटेल व मो परवेज ने दो-दो विकेट और धनेश चौहान ने एक विकेट लिया.

दरभंगा के नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में रविवार को दरभंगा ने शिवहर को 3 विकेट से पराजित कर दिया।  निर्धारित 45 ओवरों के मैच में शिवहर की टीम टॉस जीतकर कर पहले बल्लेवाजी करते हुए 40.3 ओवरों में 171 रनों पर सिमट गयी। शिवहर के ओपनर बल्लेवाज विकास कुमार ने 91 गेंदों में 8 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से 66 रन बनाए। इसके अलावा आकाश सिंह ने 36कप्तान मृत्युंजय सिंह ने नाबाद 22 एवं पुष्कल ने 10 रन बनाए। बाकी के बल्लेवाज दहाई अंकों में भी नहीं जा सके। दरभंगा के गेंदवाज सुभाष चंद्र ने घातक गेंदबाजी करते हुए 9 ओवरों में 35 रन देकर 5 विकेट लिए। इसके अलावा मयंक ने 3 एवं नवनीत झा एवं त्रिपुरारी ने भी 1-1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी दरभंगा की टीम 26.3 ओवरों में ही 176 रन बनाकर स्कोर अप कर दिया। दरभंगा के ओपनर बल्लेवाज सह कप्तान त्रिपुरारी केशव ने शानदार बल्लेवाजी करते हुए 61 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 58 रन बनाए। साथ ही अलतमिश ने 24नवनीत ने 22अभिषेक ने 20 एवं शिव पिराशुप ने 14 रन बनाए। शिवहर के गेंदवाज पुष्कल गौतम ने 4 एवं गजेंद्र ने 3 विकेट लिए। “मैन ऑफ दी मैच” दरभंगा के गेंदवाज सुभाष चंद्र को मिला।

सोनपुर रेलवे ग्राउंड(वैशाली) में टॉस जितने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पू.च.की टीम अपने बल्लेबाजो की विफलता के चलते 50 ओवर के मुकाबले में महज 126/10(33.2) रन का स्कोर ही बना पाई।पू.चम्पारण के बल्लेबाज आशुतोष पांडेय ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि आदर्श,सकीबुल व शुभम ने क्रमशः 23,17 व 15 रन की पारी खेली।प.चम्पारण के गेंदबाज राकेश (36/3),हिमांशु(17/2) व लोकेश ने (19/2) विकेट चटकाए।

छोटे से लक्ष्य को पीछा करने उतरी प.चम्पारण की टीम पू.चम्पारण के गेंदबाज शुभम कुमार सिन्हा(16/3),मुकेश(33/3),सकीबुल(16/3) व बादल कनौजिया के (2/1) विकेट के सामने 25 ओवर में 95 रन के स्कोर पर सिमट गई।प.चम्पारण के बल्लेबाज कमरान ने 20रन जबकि अभिषेकविश्वजीत व दिनेश ने क्रमशः 18,11 व 10 रन की पारी खेली।

बेगूसराय के बरौनी रिफायनरी स्टेडियम में समस्तीपुर के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया बेगूसराय की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर के मैच में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए बेगूसराय की ओर से मुरारी ने 120 रन बनाए आदित्य सोनी ने 78 रन बनाए और वही समस्तीपुर की ओर से शुभम कुमार ने 2 विकेट प्राप्त किए और राहुल ने 2 विकेट प्राप्त किए जवाब में उतरी समस्तीपुर की टीम ने  निर्धारित लक्ष्य को 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया समस्तीपुर की ओर से वैभव सूर्यवंशी ने शानदार 92 रन बनाए और वही कप्तान अशफाक खान ने 44 रन नाबाद बनाएं वही बेगूसराय की ओर से राम विनीत सरन ने 2 विकेट प्राप्त किए और अतुल प्रकाश ने 2 विकेट प्राप्त किए इसके उपरांत समस्तीपुर की टीम ने बेगूसराय को 4 विकेट से पराजित किया समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ तदर्थ कमेटी के चेयरमैन सेंट्रल जोन के बैनर मृत्युंजय कुमार वीरेश निरंजन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से प्रदान किया

Related Articles

error: Content is protected !!