Home अंतराष्ट्रीय क्रिकेट क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कमान सरकार ने अपने हाथों में लिया,बैन हो सकता है टीम।

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कमान सरकार ने अपने हाथों में लिया,बैन हो सकता है टीम।

by Khelbihar.com

11 सितम्बर: दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीम अब तक की सबसे बड़ी मुश्किल में फंसती हुई दिखाई दे रही है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की कमान सरकार ने अपने हाथों में ले ली है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

सरकार के इस फैसले से दक्षिण अफ्रीकी टीम के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर पाबंदी लग सकती है. दक्षिण अफ्रीका की सरकार के इस कदम को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के नियमों के खिलाफ माना जा रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेट बोर्ड में अंदरुनी कलह जारी थी, जिसकी वजह से यह कदम उठाया गया है. क्रिक बज्ज वेबसाइट के मुताबिक साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी ने को लेटर लिखकर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीनियर एग्जिक्युटिव्स बोर्ड को हटने के लिए कहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी ने पिछले साल क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में फैली गड़बड़ियों में जांच शुरू की थी. जांच सामने आने के बाद ही क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह कदम उठाया गया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

कमेटी ने जो लेटर जारी किया है उसकी वजह से क्रिकेट टीम के मौजूदा सदस्यों, स्पॉन्सर्स और क्रिकेट फैंस को बड़ा झटका लग सकता है. साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी के कदम से ना सिर्फ क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की छवि खराब हुई है, बल्कि टीम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में बैन होने का खतरा मंडरा रहा है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की शर्त के मुताबिक किसी भी क्रिकेट खेलने वाले देश में इस खेल का कामकाज देखने वाली संस्था स्वतंत्र होनी चाहिए. सरकार की किसी डायरेक्ट बॉडी का क्रिकेट बोर्ड पर सीधे तौर पर नियंत्रण नहीं होना चाहिए. चूंकि साउथ अफ्रीकन स्पोर्ट्स एंड ओलंपिक कमेटी दक्षिण अफ्रीका की सरकार की संस्था है, इसलिए यह आईसीसी के नियमों के विरोध है. आईसीसी सरकार के इस कदम के खिलाफ मामला सुलझने तक दक्षिण अफ्रीकी टीम को इंटरनेशनल क्रिकेट से बैन कर सकती है.

Related Articles

error: Content is protected !!