Home Bihar Sports क्रीडा भारती उत्तर बिहार प्रांत द्वारा बेगूसराय जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न।

क्रीडा भारती उत्तर बिहार प्रांत द्वारा बेगूसराय जिले में प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न।

by Khelbihar.com

खेलबिहार

बेगूसराय: 20 सितंबर 2020 को जी डी कॉलेज,बेगूसराय के दिनकर सभागार में क्रीड़ा भारती,बेगूसराय के द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह सह मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

जिसमें क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्रशेखर अधिकारी, प्रांत उपाध्यक्ष सुमन कुमार चंद,प्रांत मंत्री अमित ठाकुर,सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार,LNMU छात्र संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार,जी डी कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार,सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामकिंकर सिंह, शिक्षिका सह क्रीड़ा भारती की जिला उपाध्यक्ष बेणुजा कुमारी,जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार मौजूद थे।


कार्यक्रम में विगत दिनों आयोजित चेतना दौड़ लंबी दौड़ प्रतियोगिता के उपस्थित कुल 33 खिलाड़ी, चेतन चौहान स्मृति क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता के 4 प्रतिभागी,मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा भारती पेंटिंग प्रतियोगिता के 2 प्रतिभागी एवं जिले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 7 खिलाड़ी 5 प्रशिक्षकों सहित कुल 51 प्रतिभाओं को क्रीड़ा भारती बेगूसराय के द्वारा चीवर एवं मेजर ध्यानचंद जी का तैलचित्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी ललन प्रसाद सिंह,मंच संचालन क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री रणधीर कुमार एवं धन्यवाद ज्ञापन सह मंत्री बाबुल कुमार ने किया।इस अवसर पर सभागार में उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार ने 18 वर्ष पूरे करने वाले युवा एवं युवतियों को स्वयम मतदाता बनने तथा दूसरों को भी प्रेरित करने का आह्वान किया उन्होंने कहा कि महिला वोटरों को मतदाता बनाना एवं उन्हें बूथ तक पहुंचाने का कार्य आप युवा ही कर सकते हैं जितना ज्यादा मतदान होगा उतना मजबूत लोकतंत्र होगा जिला प्रशासन के साथ जागरूकता अभियान चलाने हेतु क्रीड़ा भारती परिवार की तारीफ उन्होंने की ।। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई को जीवन का अंग बनाएं।।


क्रीड़ा भारती के प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी ने कहा कि खेलो इंडिया क्रीड़ा भारती की ही सोच की उपज है कुछ ही वर्षो में इस संस्था ने देश के युवाओं को खेल से जोड़कर अच्छे एवं सच्चे नागरिक बनाने का कार्य किया है इसे आगे भी जारी रखने की जरूरत है।क्रीड़ा भारती के प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने अपने उद्बोधन का प्रारम्भ खेल खिलाड़ी खेल गीत से करते हुए कहा कि कुछ ही महीनों में बेगूसराय की जिला टीम ने बेहतर कार्य किया है आज खेल सम्मान,पैसे एवं रोजगार प्रदान करने का सबसे बड़ा माध्यम है स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। एक अच्छा खिलाड़ी एक जिम्मेदार नगरिक होता है ।

प्रांत उपाध्यक्ष सुमन कुमार चंद ने कहा कि आगामी समय मे क्रीड़ा भारती विभिन्न खेलों का आयोजन करने को कृतसंकल्पित है।
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक रामकिंकर सिंह ने कहा कि खिलाड़ी कभी बूढ़ा नही होता है खेल को जीवन का अंग बनावें तथा अभिभावक कम से कम एक घंटे अपने बच्चों को मैदान में भेजें तो कभी कोई बीमारी नही घेरेगी साथ ही बच्चे जीवन मे बेहतर कर पाएंगे।
शिक्षिका बेनुजा कुमारी ने कहा कि खेल में आज लड़कियां भी किसी से पीछे नही है हर खेल में आज महिलाएं बेहतर कर रही हैं इससे और भी जोड़ने एवं बढ़वा देने की जरूरत है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ललन सिंह ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के लिए मैं सदैव उपलब्ध रहा हूँ एवं रहूँगा सिर्फ आप खेल पर ध्यान दें आयोजन हम करवाते रहेंगे।
मंच संचालक जिला मंत्री सह शारीरिक शिक्षक रणधीर कुमार ने कहा कि आने वाले महीने में बेगूसराय के राष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं को जीजाबाई सम्मान तथा इनामी मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन क्रीडा भारती करेगी।


निम्न खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित:-

चेतना दौड़:-अमरजीत कुमार,रूपेश कुमार,मो. इरफान,प्रह्लाद कुमार,अनुराग कुमार,रोहित कुमार,बादल कुमार,मंकेश कुमार,अमरजीत कुमार-2,राहुल कुमार,नवीन कुमार,राजकिशोर कुमार,श्याम कुमार,सत्यम कुमार,सुजित कुमार,किशन कुमार,सन्नी कुमार,केशाव कुमार,रामाधार कुमार,हीरालाल कुमार,नीतीश कुमार,रोहन कुमार,गौतम कुमार,नवनीत कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,अमित कुमार,गौरव कुमार,उत्कृस्टा सोनी,अंशु कुमारी,प्रांशु कुमारी,कुमारी भाव्या, कैरी राज एवं शालिनी कुमारी।श्री चेतन चौहान स्मृति ऑनलाइन क्रीड़ा ज्ञान प्रतियोगिता:- बाबुल कुमार,डब्लू कुमार,पुष्पा कुमारी एवं पुलकित गौतम।मेजर ध्यानचंद क्रीड़ा भारती पेंटिंग प्रतियोगिता: अर्णव चौहान एवं सृष्टि राज।


उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले जिले के खिलाड़ी:– आस्था कुमारी (कराटे) अंजलि कुमारी (ताइक्वांडो) जुगनू भारद्वाज (कुश्ती) हर्षिता भारद्वाज (क्रिकेट) शालिनी कुमारी (भारोत्तोलन) आकाश कुमार (बॉल बैडमिंटन) एवं अभिजीत कुमार (वॉलीबॉल)

प्रशिक्षक:- भवेश कुमार (कबड्डी) भूपति गौतम (भारोत्तोलन) गोविंद कुमार झा (कराटे) विकाश कुमार (बॉल बैडमिंटन) रौशन कुमार (एथलेटिक्स)कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ी कुमारी भाव्या ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कवितापाठ किया ।। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम सम्पन्न की गई।धन्यवाद ज्ञापन जिला सह मंत्री बाबुल कुमार ने किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!