Home Bihar ब्लू फोकस को हराकर बीबी वॉरियर्स बना डायनामिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियन

ब्लू फोकस को हराकर बीबी वॉरियर्स बना डायनामिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट चैम्पियन

by Khelbihar.com

बाँका 13 मार्च :  स्थानीय आर एम के स्कूल के मैदान पर खेले जा रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच ब्लू फोकस बाँका और बी बी वॉरियर्स के बीच खेला गया। जिसमें बी बी वॉरियर्स की टीम ने ब्लू फोकस, बाँका को बुरी तरह रौंदकर चमचमाती ट्रॉफी पर कब्जा किया।

20 – 20 ओवर के इस मैच में टाॅस ब्लू फोकस ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 19•1 ओवर में मात्र 83 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से सबसे अधिक सूरज ने 22 रन और सौरभ ने 13 रन का योगदान दिया। वहीं वॉरियर्स टीम के राहुल 4 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट झटक लिया और विकास ने 4 ओवर में 19 रन खर्च कर 3 विकेट लिया।

जवाबी पाली खेलने उतरी वॉरियर्स टीम के ओपनर बल्लेबाज सचिन और आलोक ने मात्र 6 ओवर ही चौके- छक्के की बरसात करते हुए 84 रन बनाकर मैच 10 विकेट से जीत लिया। इसमें आलोक ने 4 छक्के और 4 चौके की मदद से 50 रन और सचिन ने मात्र 14 गेंद पर 1 छक्का और 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए।आलोक द्वारा 50 रन बनाए जाने के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नगद 2 हजार और मैडल प्रदान किया गया।

वहीं मैन ऑफ द सिरीज अविनाश को 4 हजार और मैडल, बेस्ट बैट्समैन सचिन भारद्वाज, बेस्ट बाॅलर मयंक, बेस्ट फील्डर मयंक और बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार फरहान अख्तर को मैडल देकर पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर डायनामिक कृषांग ग्रुप के ट्रस्टी रतन कुमार मिश्रा ने कहा कि डायनामिक कृषांग ग्रुप द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल आदि का बराबर कार्यक्रम आयोजित किया जाता है,इससे युवाओं, गरीबों, बेसहारों आदि को काफी लाभ मिलता है।

उनसे ” कृषांग ” नाम रखने पर पुछा गया तो उन्होंने बताया कि ” कृषांग ” मेरे पुत्र का नाम है और कृषांग का मतलब शिव होता है, इसलिए संस्था का नाम डायनामिक कृषांग एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स युनिट रखा गया है।आज हरीश गांगुली और चंदन कुमार ने बेहतरीन अंपायरिंग की ओर मदन कुमार ने स्कोरर के रूप अच्छा सहयोग किया।

मंच पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे स्व• ब्रजेंद्र मिश्र की पत्नी सह समाजसेवी साधना मिश्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में बाँका नगर परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डा•विनिता प्रसाद, थानाध्यक्ष बाँका शंभू यादव, समाज सेवी संस्था स्केफ- चैरिटी, भागलपुर के अध्यक्ष टिंकू यादव, जिला क्रिकेट संघ के सचिव विष्णु चक्रवर्ती, खेल संघ के अध्यक्ष संजय कुमार झा, सचिव शिवनारायण झा, सुबोध झा, डायनामिक ग्रुप के डा• लता रंजन,विश्वजीत सिंह, विभाष यादव, संतोष यादव, मनोरंजन यादव ,चंदन चौधरी, प्रदीप कुमार सहित काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।प्रोफेसर
गौरव कुमार और सुधांशु का लाइव कमेंट्री लाजवाब रहा। के पी चौहान, बाँका।

Related Articles

error: Content is protected !!