Home Uttar Pardesh Cricket News उत्तरप्रदेश:यूपीसीए उत्तरप्रदेश टी-20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करेगी करबाई।

उत्तरप्रदेश:यूपीसीए उत्तरप्रदेश टी-20 लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों पर करेगी करबाई।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

लख़नऊ 3 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सीओओ दीपक शर्मा ने एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए राज्य के सभी रजिस्टर स्टाफ़ एवं खिलाड़ियों को सूचना दी है कि गैर-पंजीकृत टूर्नामेंट में भाग न ले नही तो उन सभी पर करबाई की जाएगी।

सीओओ ने सूचना जारी करते हुए कहा है कि” प्रस्तावित उत्तर प्रदेश टी -20 प्रीमियर लीग, जो मुज़फ़्फ़रनगर (यू.पी.) में अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाली है, यूपीसीए द्वारा अनधिकृत / अनधिकृत है। इसलिए हमारे एसोसिएशन के सभी पंजीकृत यूपीसीए क्रिकेटरों और अधिकारियों (यानी अंपायर, स्कोरर, वीडियो एनालिस्ट, फिजियोथेरेपिस्ट आदि) को किसी भी अनुशासनात्मक कार्रवाई से बचने के लिए पूर्वोक्त लीग में भाग लेने से बचना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा है कि हमने अपने जिला संबद्ध इकाई को भी इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की सलाह दी है। कोई यूपीसीए खिलाड़ी या स्टाफ़ इस टूर्नामेंट में खेलते है तो उनपर करबाई किया जाएगा।

Related Articles

error: Content is protected !!