Home IPL आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान?

आईपीएल 2020 के सफल आयोजन के बाद सौरव गांगुली ने खिलाड़ियों को लेकर दिया बड़ा बयान?

by Khelbihar.com

मुंबई 12 नवंबर : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सफलता के लिए खिलाड़ियों को थैंक्यू कहा है. 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल का 13वां सीजन यूएई में खेला गया. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर आईपीएल 2020 का खिताब जीता. गांगुली ने कहा कि आईपीएल के दौरान बायो सिक्योर एन्वॉयरमेंट में रहना मानसिक रूप से कठिन था.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

गांगुली ने कहा, ‘बीसीसीआई और तमाम पदाधिकारियों के साथ मैं निजी तौर पर आईपीएल टीम के सभी खिलाड़ियों को धन्यवाद देता हूं. उन्होंने बायो बबल में रहकर इस टूर्नामेंट को सफल बनाया. यह मानसिक रूप से कठिन था और आपकी प्रतिबद्धता ने ही भारतीय क्रिकेट को यहां तक पहुंचाया.’ बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के चलते अप्रैल-मई की जगह इस बार टूर्नामेंट को सितंबर में भारत की जगह संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, ‘सौरव गांगुली और जय शाह के मार्गदर्शन में आईपीएल के सफल आयोजन के लिए बधाई. इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में सबसे सफल आईपीएल का आयोजन हुआ. सभी क्रिकेटप्रेमियों को धन्यवाद. हमें आपकी कमी खली. उम्मीद है कि आपका शोर आईपीएल 2021 में मैदान में फिर सुनाई देगा.’


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

इससे पहले एक इंटरव्यू में सौरभ गांगुली कह चुके हैं कि भारत में घरेलू क्रिकेट अगले साल से शुरू होगा. उन्होंने उम्मीद जताई किअप्रैल-मई में अगला आईपीएल संस्करण भारत में खेला जाएगा. उन्हें उम्मीद है कि वैक्सीन उस समय तक आ जाएगा और आईपीएल का आयोजन हो सकेगा. गांगुली ने कहा कि इसके अलावा यूएई भारतीय बोर्ड के लिए एक विकल्प बना हुआ है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!