Home Bihar जोनल T20 मैच की तैयारी हेतु बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक आयोजित।।

जोनल T20 मैच की तैयारी हेतु बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक आयोजित।।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

बेगूसराय 9 दिसंबर: बिहार क्रिकेट संघ(सचिव गुट) के द्वारा जिले में आयोजित होनेवाले जोनल ट्रायल एवं जोनल T20 मैच की तैयारी हेतु बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ की बैठक आयोजित।।जोनल ट्रायल हेतु सावित्री उच्च विद्यालय ग्रीन पार्क स्टेडियम, उलाव जबकि जोनल मैच हेतु सदानंदपुर, पुलिस लाइन,तेघड़ा एवं उर्वरक नगर मैदान का चयन।

बेगूसराय जिले में विगत दिनों बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर एवं बीसीए के टूर्नामेंट कमिटी के संयोजक के द्वारा मैदान तथा विकेट के निरीक्षण के बाद बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा जिले को दिये जा रहे नार्थ जोनल ट्रायल एवं जोनल T20 क्रिकेट मैच की तैयारी हेतु आज बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों एवं आयोजन समिति के सदस्यों की बैठक सिंघौल स्थित अक्षत श्री जावा शोरूम पर संघ के उपाध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कई गयी। बैठक में जिला सचिव हरिशंकर राय,कोषाध्यक्ष मो.आज़ाद,संयुक्त सचिव बंटी कुमार,क्लब प्रतिनिधि चंदन कुमार चुन्नू,निवर्तमान सचिव रणधीर कुमार,आयोजन समिति के सदस्य अविनाश कुमार,ललन लालित्य,राकेश सिंह,राज्य पैनल के एम्पायर मो. शाहिद अख्तर,उलाव मैदान के संयोजक रवि कुमार,श्री चन्द्रिकामहारानी क्रिकेट क्लब सदानंदपुर के अजित कुमार,चंदन कुमार,कोच अबूबकर,गोपेश मिश्रा एवं दीपक कुमार मौजूद थे।

बैठक में बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव हरिशंकर राय ने कहा कि दिनांक-13-14 दिसंबर को बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा पाँच जोन में बिहार T20 क्रिकेट ट्रायल का आयोजन किये जाने हेतु मेल प्राप्त हुआ है जिसकी तैयारी हेतु आज बैठक आयोजित कर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

जोनल ट्रायल का आयोजन सावित्री उच्च विद्यालय उलाव के ग्रीनपार्क स्टेडियम में दिनांक-13-14 दिसंबर को 10 बजे दिन से आयोजित किया जाएगा जिसमें नार्थ जोन के बेगूसराय, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सुपौल,सहरसा एवं मधेपुरा के जिला सचिव द्वारा भेजे गए 8 से 10 खिलाड़ी सहित कुल लगभग 80 खिलाड़ी भाग लेंगे। ट्रायल में खिलाड़ियों के चयन हेतु बिहार क्रिकेट संघ ने बिहार रणजी ट्रॉफी के कोच निखिलेश रंजन को चयनकर्ता के रूप में मनोनीत किया है जो खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के आधार पर नॉर्थ जोन टीम का चयन जोनल T20 टूर्नामेंट हेतु करेंगे उनके सहयोग हेतु 4 स्थानीय चयनकर्ताओं की नियुक्ति जिला संघ करेगी।।

ट्रायल हेतु उलाव मैदान के संयोजक भारतीय दिव्यांग टीम के खिलाड़ी रवि कुमार एवं सह संयोजक रमन कुमार बिट्टू को बनाया गया है।
आयोजन समिति के सदस्य अविनाश कुमार एवं ललन लालित्य ने बताया की जोनल टीम के चयन के उपरांत सभवतः 20 दिसंबर से जिले में जोनल T20 क्रिकेट मैच का आयोजन 4 मैदान में किया जाएगा.

बिहार के 5 जोन की टीम सहित 8 टीम भाग लेंगी उनके बीच आयोजीत मैच में प्रदर्शन के आधार पर बिहार T20 टीम का चयन बीसीए द्वारा भेजे गए चयनकर्ताओं के द्वारा किया जाएगा ।। बिहार की टीम बीसीसीआई द्वारा आयोजित आगामी मुश्ताक अली T20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेंगी।

जोनल टूर्नामेंट की सफलता एवं तैयारी हेतु जिला क्रिकेट संघ के फाउंडर सदस्य सह पूर्व सचिव समीर शेखर सिन्हा की अध्यक्षता में टीम गठित की गई है जिसमें ललन प्रसाद सिंह,अविनाश कुमार,रणधीर कुमार,मो आज़ाद,राकेश सिंह,अखिलेश कुमार,अजित कुमार,कृष्णनंदन सिंह,चंदन कुमार चुन्नू,विनोद कुमार चौधरी एवं ललन लालित्य हैं।

पूर्व जिला सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि पूर्व में भी जिला क्रिकेट संघ राज्य द्वारा दिये गए कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक कई कार्यक्रमों का आयोजन करवा चुकी है इस आयोजन को भी सफलतापूर्वक संपन्न किया.

Related Articles

error: Content is protected !!