Home Bihar बिहार अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट तीन जोन में हुआ शरू,देखे तीनो ज़ोन के मैच रिपोर्ट्स।

बिहार अंतरजिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट तीन जोन में हुआ शरू,देखे तीनो ज़ोन के मैच रिपोर्ट्स।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 10 दिसंबर : आज गुरुवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली अंतर जिला टी-20 घरेलू टूर्नामेंट का आगाज 3 जोन पर किया गया।
जिसकी जानकारी देते हुए बीसीए मीडिया कमेटी के संयोजक कृष्णा पटेल ने बताया कि बीसीए द्वारा आयोजित अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन बिहार के सभी 8 जोन पर होना तय है।जिसमें आज 3 जोन शाहाबाद, मिथिला और अंगिका पर उद्घघाटन मुकाबला खेला गया। शेष अन्य जोन पर भी कल से मुकाबला खेला जाएगा।

मैच रिपोर्ट्स इस प्रकार से है

शाहाबाद जोन

शाहाबाद जोन पर आज गुरुवार को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे घरेलू अंतर जिला टी-20 का उद्घघाटन बिहार क्रिकेट संघ के कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद ने किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका हौसला बढ़ाया |आज का उद्घघाटन मुकाबला औरंगाबाद और कैमूर के बीच खेला गया।
खेले गए इस उद्घघाटन मुकाबला में औरंगाबाद ने कैमूर को 37 रनों से पराजित किया।जबकि आज के खेले गए दूसरे मुकाबला में भोजपुर की टीम ने रोहतास को 10 विकेट से पराजित किया।आज का पहला मुकाबला औरंगाबाद बनाम कैमूर के बीच महाराजा कॉलेज खेल मैदान पर सुबह 9 बजें से खेला गया ।औरंगाबाद के कप्तान विपिन सौरभ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।औरंगाबाद के सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े ।जबकि कप्तान विपिन सौरभ ने 18 गेंद पर चार चौके दो छक्का की बदौलत 30 रन बनाए।हर्ष राज पुरु ने 59 गेंद खेल कर पांच चौके और तीन छक्के की बदौलत 67 रनों का पारी खेली | पृथ्वी राज ने दो चौके की मदद से 15 रनों का योगदान दिया ।जिसके सहारे औरंगाबाद ने सात विकेट खोकर 148 रनों का लक्ष्य कैमूर के समक्ष रखा।
कैमूर की ओर से गेंदबाजी का भार संभालते हुए विनित चौहान ने 29 रन देकर दो विकेट, जयंत सिंह ने 22 रन देकर दो विकेट ,शिवम ने 21 रन देकर एक विकेट, विकास कुमार पटेल ने 31 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया ।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैमूर की टीम 9 विकेट खोकर 111 रन ही बना पाई।कैमूर की ओर से बल्लेबाजी कर रहे प्रिंस कुमार सिंह 32 गेंद पर 24 रन ,गुप्तिल राय 25 गेंद पर 28 रन, शेखर सिंह 17 गेंद 11रनों का योगदान दिया ।जबकि औरंगाबाद की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे चंदन ने 20 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट हासिल किया।वहीं दिव्यांस 24 रन देकर दो विकेट और प्रींश ने 18 रन देकर एक विकेट व रंजीत ने 18 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया।इस प्रकार से औरंगाबाद की टीम ने इस मैच को 37 रनों जीत कर अपने नाम कर लिया |


वहीं दुसरा मैच भोजपुर बनाम रोहतास के बीच खेला गया ।रोहतास के कप्तान प्रतिक कुमार ने टास जीतकर कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
रोहतास की टीम ने निर्धारित 20ओवर में 5 विकेट खोकर 119 रन बनायी ।रोहतास की ओर से राजू ने 38 रन, अमरजीत ने पांच चौके की मदद से 37 रन जबकि मनीष ने नाबाद 12 बॉल खेलकर 18 रन बनाए ।भोजपुर की ओर से गेंदबाजी करते हुए भोजपुर के कप्तान वरुण राज ने 27 रन देकर दो विकेट, बिट्टू ने 21 रन देकर दो विकेट ,राहुल ने 17 देकर 1 विकेट प्राप्त किया|जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर टीम के सलामी जोड़ी की शतकीय साझेदारी के बलबूते 14 ओवर में बिना कोई विकेट खोए इस लक्ष्य को प्राप्त कर लिया ।भोजपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान वरुण राज ने नाबाद 39गेंद खेल कर 8 चौके के साथ 53 रन।जबकि अंकित राज ने 41 गेंद खेलकर 10 चौका 1 छक्का के साथ नाबाद 62 रनों की पारी खेला और भोजपुर कि टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
इस मैच में अंपायर स्टैट पैनल के अंपायर जितेन्द्र कुमार,सुनिल कुमार सिंह स्कोरर रोहित सिंह डिजिटल स्कोरर रत्नेश नंदन थे।इस मैच के अतिथि पूर्व मुखिया संजय सिंह, बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा भेजे गए पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार, संजय सिंह,प्रमोद सिंह उपस्थित थे।कल शुक्रवार दिनांक 11 दिसंबर का पहला मुकाबला औरंगाबाद बनाम बक्सर के बीच खेला जाएगा।जबकि दूसरा मुकाबला रोहतास बनाम कैमूर के बीच महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर खेला जाएगा ।

मैच स्थल:- अंगिका जोन

बिहार क्रिकेट संघ के तत्वावधान में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के द्वारा सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घघाटन मुकाबले में आज गुरुवार को भागलपुर और जमुई के बीच खेला गया।जिसका उद्घघाटन बीसीए अंगिका जोन के चेयरमैन विष्णु चक्रवर्ती ने किया।जिसमें भागलपुर ने जमुई को 9 विकेट से पराजित किया।वहीं दूसरे मुकाबले में बांका ने लखीसराय को 22 रनों से हरा दिया।आज सुबह खेले गए प्रथम मुकाबले में टॉस भागलपुर के कप्तान रणजी खिलाड़ी बासुकीनाथ ने जीता और पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जमुई की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना पायी।जमुई की ओर से बल्लेबाजी में प्रिंस कुमार ने सर्वाधिक 35 रन, शिवराज ने 19 रन व अमित पाठक ने 17 रन बनाए। भागलपुर की ओर से गेंदबाजी में सूर्यवंश ने 4 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये।जबकि 103 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भागलपुर की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज कुमार गौरव राज कैच आउट होकर बिना खाता खोले पवेलियन वापस आ गए।उसके बाद बासुकीनाथ ने कप्तानी पारी खेलते हुए एक तरफ से विकेट को संभाले रखा और विकास यादव के साथ 103 रनों की मैच विनिंग साझेदारी कर मैच को अपने नाम कर लिया।विकास यादव ने 12 चौके और एक छक्के की मदद से 54 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए।उनका साथ दे रहे बासुकीनाथ ने 34 गेंदों पर दो चौके एक छक्के की मदद से नाबाद 29 रनों की शानदार पारी खेली।जमुई की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे मयंक को ही केवल एक सफलता हाथ लगी।

वहीं आज का दूसरा मुकाबला बांका और लखीसराय के बीच खेला गया।जिसमें टॉस बांका के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बांका की पूरी टीम 18.4 ओवर में 85 रनों पर ऑल आउट हो गई।बांका की ओर से राघवेंद्र ने 33 गेंदों पर दो चौकों की मदद से सर्वाधिक 23 रन बनाए।जबकि अभिषेक ने 14 रन व हिमांशु ने 13 रन का योगदान दिया।लखीसराय की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे अमन राज ने सर्वाधिक 2.4 ओवर में 6 रन देकर 4 सफलताएं हासिल की सचिन ने 2 विकेट व अनुकूल और गोविंद ने क्रमश एक-एक विकेट लिया।जवाब में 86 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखीसराय की पूरी टीम 15.5 ओवर में महज 63 रनों पर ऑल आउट हो गई।बांका ने इस मैच को 23 रन से जीतकर अपने नाम कर लिया।जिसमें बांका की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे हिमांशु ने 4 ओवर में 14 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल कर मैच जिताने में अहम भूमिका निभाया।जबकि विश्वजीत व संजीत ने क्रमशः दो-दो विकेट लिये और राघवेंद्र को एक सफलता ही हाथ लगी।मैच में निर्णायक की भूमिका बीसीए पैनल के अंपायर मनीष कुमार (अरवल) और आशुतोष कुमार (पटना) ने निभाई।कल शुक्रवार दिनांक 11 दिसंबर 2020 को सुबह के सत्र में 9:00 बजे से भागलपुर और मुंगेर के बीच मुकाबला होगा।जबकि दूसरे सत्र में 12:45 बजे से बांका और जमुई के बीच मैच खेला जाएगा।

मैच स्थल:- मिथिला जोन

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंतर जिला टी-20 टूर्नामेंट के मिथिला जोन का आयोजन मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के द्वारा पंडोल के उच्च विद्यालय मैदान में किया गया।जिसका आज उद्दघाटन क्षेत्रीय विधायक श्री समीर कुमार महासेठ जी के द्वारा विधिवत रूप से की गई।आज का उद्घघाटन मुकाबला मधुबनी बनाम सहरसा के बीच खेला गया।जिसमें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सहरसा की की टीम ने 20 ओवरों में अपने 9 विकेट खोकर 87 रन बनाए।सहरसा की ओर से बल्लेबाजी कर रहे मोहित ने 24, अनिकेत ने 18 तथा विनीत और कुणाल ने 12 – 12 रनों का योगदान दिया।जबकि मधुबनी की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे गौतम ने 24 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके तथा विकास झा, आदर्श, प्रेम प्रियंक और अरविंद कुमार को एक – एक सफलता हाथ लगी ।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम ने मज 10. 3 ओवरों में हीं अपने 3 विकेट खोकर 89 रन बनाकर इस मैच को 7 विकेटों से जीतकर अपने नाम कर लिया।मधुबनी की ओर से बल्लेबाजी कर रहे संजय कुमार ने नाबाद 20 रन और विभूति भास्कर ने नाबाद 26 रन बनाए।जबकि अंकुश ने 13 रन का योगदान दिया।वहीं सहरसा की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे दीपक, रितेश और प्रिय को एक-एक सफलताएं ही हाथ लगी।

आज का दूसरा मुकाबला दरभंगा बनाम मधेपुरा के बीच खेला गया।जिसमें दरभंगा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 15.1 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर महज 64 रन पर ढेर हो गई और दरभंगा की ओर से कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।मधेपुरा की ओर से गेंदबाजी कब घर संभाल रहे आदित्य गुप्ता , श्रेयांश सुमन , आशीष कुमार , रोशन ने आपस में दो-दो विकेट बांट लिए जबकि नरेंद्र को एक सफलताएं ही हाथ लगी।जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधेपुरा की टीम ने मात्र 10 ओवरों में हीं 4 विकेट खोकर 66 रन बना लिए और 6 विकेट से इस मैच को जीत लिया।मधेपुरा की ओर से बल्लेबाजी कर रहे अमित ने 11 रन, आदित्य गुप्ता 13 रन और रोशन पटवे ने 18 रनों का योगदान दिया।जबकि दरभंगा की ओर से गेंदबाजी का भार संभाल रहे भरत को दो तथा आदर्श और शुभम को एक-एक विकेट हाथ लगी ।कल शुक्रवार दिनांक 11 दिसंबर को सुबह का मैच मधुबनी बनाम सुपौल के बीच खेला जाएगा।जबकि दूसरा मैच दरभंगा बनाम सहरसा के बीच खेला जाएगा।\

Related Articles

error: Content is protected !!