Home Bihar बीसीसीआई की चुनाव में शामिल होंगे बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी।

बीसीसीआई की चुनाव में शामिल होंगे बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी।

by Khelbihar.com

खेलबिहार न्यूज़

पटना 16 दिसंबर : 24 दिसंबर 2020 को होने वाली बीसीसीआई की 89वीं वार्षिक आम सभा (एजीएम) व चुनाव जो मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम अहमदाबाद में होनी है उसके लिए निर्वाचन अधिकारी ने अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी है।निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी मतदाता सूची में प्रतिनिधि के नामों की जांच के बाद और आपत्ति क्षेत्र और पूर्ण सदस्यों से प्राप्त जानकारी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने अपने सभी पूर्ण सदस्यों के प्रतिनिधि को शामिल कर उनके नामों की घोषणा कर दी है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


जो बीसीसीआई के चुनाव में अपने-अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए इस चुनाव में शामिल होकर मतदान करने का अधिकार रखेंगे।भारत में क्रिकेट के लिए निर्वाचन अधिकारी बोर्ड ऑफ कंट्रोल द्वारा जारी अंतिम मतदाता सूची में बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश कुमार तिवारी का नाम क्रम संख्या 5 पर अंकित कर दी गई है।जिसकी सूचना मंगलवार को बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सभी राज्य संघों को मेल के माध्यम से दे दी है जिसमें कई दिशा- निर्देश जारी किए गए हैं और इस एजीएम में 23 मुद्दों पर चर्चा होनी है जिसकी भी चर्चा की गई है।


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231


बीसीए के मीडिया प्रभारी कृष्णा पटेल ने कहा कि ऐसी स्थिति में बिहार क्रिकेट संघ को लेकर झूठी और भ्रामक अफवाह फैलाकर खिलाड़ियों, अभिभावकों व खेल प्रेमियों को गुमराह करने वाले लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है।कुछ लोग खिलाड़ियों को दिग्भ्रमित कर जगह- जगह पर ट्रायल कराते फिर रहे हैं जिससे खिलाड़ियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे खिलाड़ियों को बचना चाहिए और जिसे बीसीसीआई अपना अभिन्न अंग मानती है वैसे गतिविधि में ही खिलाड़ियों को शामिल होना चाहिए।क्योंकि बीसीए के बर्खास्त सचिव संजय कुमार ने बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी का नाम बीसीसीआई के अंतिम मतदाता सूची में शामिल किए जाने पर आपत्ति दर्ज की थी।


जिसे बीसीसीआई ने अपने संविधान के 6 नियमों के तहत बर्खास्त सचिव द्वारा दर्ज आपत्तियों को खारिज कर दिया और बीसीए अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी को अपना अभिन्न अंग मानते हुए बीसीसीआई चुनाव में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है।इस कार्य के लिए बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कार्यकारी सचिव कुमार अरविंद, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह सहित पूरी कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ने बीसीसीआई के प्रति आभार प्रकट किया है.


Warning: Undefined array key “align” in /home/khelbihar.com/public_html/wp-content/plugins/advanced-ads/modules/gutenberg/includes/class-gutenberg.php on line 231

Related Articles

error: Content is protected !!