Home बिहार खेल न्यूज़ प्रथम रामजपन राय मेमोरियल अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़

प्रथम रामजपन राय मेमोरियल अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज़

by Khelbihar.com

Khelbihar.com

Patna:आज से प्रारंभ हुए प्रथम राम जपन राय मेमोरियल अंतर विद्यालय खो खो प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) के बालक वर्ग के महत्वपूर्ण लीग मैच में रा. उ.मा. विद्यालय राजेंद्र नगर ने माउन्ट एवरेस्ट स्कूल को 6 अंक से,बी.डी. पब्लिक स्कूल ने राजकीय मध्य विद्यालय सैदपुर को 2 अंक से,डी. ए. वी.बोर्ड कॉलोनी ने ईशान इंटरनेशनल स्कूल को 3 अंक से पराजित किया।

जबकि बालिक वर्ग के मैच में के.पी. एस.बिहटा ने आर.एम. वी.स्कूल सैदपुर को एक अंक से,डी. ए. वी.पब्लिक स्कूल बोर्ड कॉलोनी ने साउथ पॉइन्ट स्कूल को 5 अंक से,बी.डी. पब्लिक स्कूल ने होली मिशन स्कूल को 4 अंक से,मोरल डेवेलपमेंट स्कूल बिहटा ने आर.एम. वी. स्कूल दरियापुर को 5 अंक से पराजित किया।


इससे पूर्व प्रतियोगिता विधिवत उदघाटन बिहार विधान परिषद सदस्य-सह-बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ने खिलाड़ियों झंडोत्तोलन व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त शारीरिक शिक्षा उपनिदेशक पटना प्रमंडल बैजनाथ प्रसाद,मोईनुल हक स्टेडियम प्रबंधक अरुण कुमार सिन्हा, बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर थे।

अतिथियों का स्वागत आयोजन अध्यक्ष संजय कुमार ने व धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ. सुदर्शन कुमार ने किया। आर.पी. एस. गर्ल्स स्कूल को शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरस्कृत किया गया जबकि बी.डी. पब्लिक स्कूल बुद्धा कॉलोनी के बैंड पार्टी को शानदार धुन के पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में 28 विद्यलयों के 44 बालक व बालिका टीमें भाग ले रही है।

Related Articles

error: Content is protected !!